पशु किसान क्रेडिट कार्ड के प्रति जागरूक करने के लिए लगाया शिविर

संवाद सूत्र झोझू कलां पशुपालकों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड के प्रति जागरूक करने के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 06:50 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 06:50 PM (IST)
पशु किसान क्रेडिट कार्ड के प्रति जागरूक करने के लिए लगाया शिविर
पशु किसान क्रेडिट कार्ड के प्रति जागरूक करने के लिए लगाया शिविर

संवाद सूत्र, झोझू कलां : पशुपालकों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड के प्रति जागरूक करने के लिए राजकीय पशु चिकित्सालय झोझू कलां में शिविर का आयोजन किया गया। पशु चिकित्सक डा. अरुण फौगाट ने कहा कि इन शिविरों का आयोजन पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा. जसवंत सिंह जून व उपमंडल अधिकारी डा. तुलसी राम के मार्गदर्शन में किया गया है। डा. फौगाट ने पशु पालकों को पशु किसान क्रेडिट कार्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस स्कीम के तहत पशुपालकों को बिना कुछ बैंक में गिरवी रखे एक लाख साठ हजार रूपये की राशि पशु खरीदने के लिए बैंक से मिल सकती है। पशु किसान क्रेडिट कार्ड धारक द्वारा तीन लाख रुपये तक का ऋण चार फीसद सालाना साधारण ब्याज की दर से अपने पशुओं के रखरखाव के लिए मिल सकता है। डा. अरुण ने कहा कि इस योजना के तहत एक गाय पर 40 हजार 783 रुपये, एक भैंस पर 60 हजार 249 रुपये, एक भेड़ बकरी पर 4063 रुपये, एक सुअर पर 16 हजार 337 रुपये तक की राशि प्राप्त की जा सकती है। क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए किसान, पशुपालक को बैंक प्रारूप अनुसार आवेदन पत्र हाइपाथिकेशन करार, केवाइसी पहचान के लिए जरूरी दस्तावेज जैसे वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि बनवाने के लिए इन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। शिविर के दौरान 261 पशु पालकों ने इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया। शिविर में अग्रणी जिला बैंक कार्यालय से अधिकारी, विभिन्न बैंकों से प्रतिनिधियों के साथ साथ डा. संतोष देवी, डा. रोहित, अजय वीएलडीए, प्रवीन, विनोद, यशपाल, पशु परिचर, पंकज, विकास, विजय कुमार, कर्मबीर, संजय सांगवान, कृष्ण कुमार, मोहन कुमार, जगबीर सिंह, रोहताश, कपूर सिंह भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी