परीक्षार्थियों की चैक-लिस्ट जांच करते हुए तीन फरवरी तक करवा सकते हैं शुद्धि

जागरण संवाददाता भिवानी 10वीं 12वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए सरकारी एवं गैर सरकारी विद्य

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 09:59 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 09:59 AM (IST)
परीक्षार्थियों की चैक-लिस्ट जांच करते हुए तीन फरवरी तक करवा सकते हैं शुद्धि
परीक्षार्थियों की चैक-लिस्ट जांच करते हुए तीन फरवरी तक करवा सकते हैं शुद्धि

जागरण संवाददाता, भिवानी : 10वीं 12वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के परीक्षार्थियों की चैक लिस्ट 27 जनवरी से विद्यालयों की आइडी पर अपलोड कर दी जाएगी। स्कूल इनकी जांच के बाद किसी प्रकार की कोई त्रुटि है तो उसे तीन फरवरी तक ठीक करवा सकते हैं। परीक्षा केंद्र के विकल्प के लिए 12 फरवरी से स्कूलों के लिए लाइव सुविधा रहेगी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि जिन सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों द्वारा वार्षिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किए गए हैं। वह परीक्षाथियों के विवरण में शुद्धि करना चाहते हैं तो विद्यालयों की चैकलिस्ट लॉगइन आइडी पर अपलोड की जा रही है। वह ऑनलाइन शुद्धि 27 जनवरी से 3 फरवरी तक कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त परीक्षार्थियों के अन्य विवरणों में शुद्धि के लिए मूल दस्तावेज एवं 300 रुपये प्रति शुद्धि शुल्क सहित बोर्ड कार्यालय में आकर शुद्धि करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसी विद्यालय द्वारा ऑनलाइन आवेदन करते समय परीक्षार्थी के विषयों में प्रायोगिक विषय नहीं भरा है। वह प्रायोगिक विषय लेने के लिए शुद्धि करवाना चाहते हैं तो ऐसे विद्यालय प्रायोगिक विषय के लिए 100 रुपये प्रति परीक्षार्थी शुल्क और रिकार्ड सहित बोर्ड कार्यालय में आकर शुद्धि करवा सकते हैं। विद्यालयों द्वारा भरी गई स्टाफ स्टेटमेंट में कोई अध्यापक, प्राध्यापक व प्रधानाचार्य किसी प्रकार के अवकाश पर हो या सेवानिवृत हो चुके हों, मोबाइल नम्बर में अशुद्धि हो या कोई अन्य कारण है तो उसे अपडेट करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त विद्यालय परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 1000 रुपये विलम्ब शुल्क सहित 10 फरवरी तक कर सकते हैं। वार्षिक परीक्षा के लिए ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी, अस्थायी एवं स्थायी मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा परीक्षा केन्द्र की ऑप्शन 12 से 17 फरवरी तक भरी जानी है। सभी ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों को उनकी लॉगइन आइडी लिक जारी किया जाएगा। सभी विद्यालय परीक्षा केंद्रों की ऑप्शन 12 फरवरी से उनकी आइडी पर दिए गए लिक पर भरना सुनिश्चित करें।

chat bot
आपका साथी