फोरलेन रोड पर बेतरतीब खड़े वाहनों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 10 वाहनों के काटे चालान

जागरण संवाददाता चरखी दादरी दादरी के मेन फोरलेन रोड पर बेतरतीब खड़े होने वाले वाहनो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 08:30 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 08:30 AM (IST)
फोरलेन रोड पर बेतरतीब खड़े वाहनों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 10 वाहनों के काटे चालान
फोरलेन रोड पर बेतरतीब खड़े वाहनों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 10 वाहनों के काटे चालान

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी के मेन फोरलेन रोड पर बेतरतीब खड़े होने वाले वाहनों की वजह से लगने वाले जाम से निजात दिलवाने के लिए पुलिस ने कमान संभाल ली है। शनिवार को बस स्टैंड चौकी पुलिस ने बस स्टैंड रोड पर बेतरतीब खड़े वाहनों पर कार्रवाई की। बस स्टैंड चौकी इंचार्ज एएसआइ सुनीता के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान 10 वाहनों के चालान काटे गए। साथ ही पीली पट्टी के अंदर खड़े वाहनों को भी हटवाया गया। गौरतलब है कि दीपावली पर्व नजदीक आते-आते बाजारों में लोगों की भीड़ बढ़ जाती है। काफी संख्या में लोग खरीददारी के लिए बाजारों में आते हैं। इस दौरान कई लोग अपने वाहनों को सड़कों पर बेतरतीब तरीके से खड़ा कर देते हैं। जिससे कुछ ही देर में वहां जाम की स्थिति बन जाती है। ऐसे में इस समस्या के समाधान के लिए बस स्टैंड चौकी पुलिस द्वारा शनिवार को अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा सड़क पर पीली पट्टी के अंदर खड़ी गाड़ियों को हटवाया गया। साथ ही यहां से गुजर रहे अन्य वाहनों के दस्तावेजों की जांच भी की गई। इस दौरान पुलिस द्वारा बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चालकों, बिना सीट बेल्ट तथा अधूरे दस्तावेजों के साथ वाहन चला रहे लोगों के मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान काटे गए। त्योहारों को लेकर विशेष सतर्कता

दादरी बस स्टैंड चौकी इंचार्ज एएसआइ सुनीता ने बताया कि त्योहारों के सीजन में बाजारों में भीड़ बढ़ रही है। वहीं कुछ लोग बार-बार समझाने के बाद भी वाहनों को पीली पट्टी में खड़ा कर देते हैं। जिससे जाम लग जाता है। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान पीली पट्टी में खड़े वाहनों को हटवाया गया तथा मोटर वाहन अधिनियम के नियमों की उल्लंघना कर रहे वाहनों के चालान काटे गए हैं।

chat bot
आपका साथी