ब्राह्मण समाज पदाधिकारियों ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

अलग-अलग घटनाओं में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी की उठाई मांग।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 06:40 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 06:40 AM (IST)
ब्राह्मण समाज पदाधिकारियों ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
ब्राह्मण समाज पदाधिकारियों ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

फोटो : 28बीडब्ल्यूएन 06 जेपीजी

अलग-अलग घटनाओं में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी की उठाई मांग

कहा: नहीं लिया सरकार ने संज्ञान तो ब्राह्मण समाज देगा धरना

जागरण संवाददाता, भिवानी : दो अलग-अलग घटनाओं में संलिप्त दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ब्राह्मण सम्मान रक्षा सहित अन्य जनसंगठनों के पदाधिकारियों ने एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में ब्राह्मण सम्मान रक्षा संघ, भगवान परशुराम मंच व मदद संस्था से तारकेश्वर कौशिक, मनीष शर्मा, शंकर शर्मा, संजय शर्मा, मनोज शर्मा, आकाश, अक्षय ने बताया कि करनाल में कुछ अज्ञात लोगों ने महिला की इज्जत के साथ खिलवाड़ किया, लेकिन प्रशासन इसकी ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। महिला न्याय पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर है।

उधर, मंडल अध्यक्ष सुभाष शर्मा के साथ सोनाली फोगाट द्वारा जान से मारने की कोशिश की गई है। समस्त ब्राह्मण समाज इसकी घोर निदा करता है। पदाधिकारियों ने कहा कि उक्त दोनों मामलों की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी द्वारा निष्पक्षता के साथ करवाई जाए। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर पीड़ितों को न्याय दिलवाया जाए अन्यथा समस्त ब्राह्मण समाज धरना करने पर मजबूर होगा। इस अवसर पर संजय शर्मा, मनोज शर्मा, महेश शर्म, सोनू शर्मा बजीणा, मोनू, मनीष, अंकुश, अक्षय, शंकर अधिवक्ता, नदीन अधिवक्ता, कुलदीप अधिवक्ता, तारकेश्वर कौशिक, संजय कौशिक, पंकज उमरावत सहित ब्राह्मण रक्षा संघ, भगवान परशुराम मंच बजीणा, मदद संस्था भिवानी, आजाद सेना आदि के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी