जाम खुलवाने पहुंचे ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी के साथ बोलेरो चालक ने की मारपीट

शहर में रात को ओवरलोड वाहनों से जाम अब आम हो गया है। लोहारू

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 08:56 AM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 08:56 AM (IST)
जाम खुलवाने पहुंचे ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी के साथ बोलेरो चालक ने की मारपीट
जाम खुलवाने पहुंचे ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी के साथ बोलेरो चालक ने की मारपीट

जागरण संवाददाता, भिवानी : शहर में रात को ओवरलोड वाहनों से जाम अब आम हो गया है। लोहारू रोड से दिनोद गेट तक वीरवार रात को लंबा जाम लग रहा। जाम खुलवाने के लिए पुलिसकर्मी लोहारू रोड पहुंचे। वहां पर एक बोलेरो चालक ने पुलिस के साथ गाली गलौज की। पुलिस की गाड़ी चालक के हाथ पर धारदार वस्तु से हमला कर उंगली काट दी। पुलिसकर्मी का आरोप है कि उक्त आरोपित ने मुंह से भी उसकी उंगली को चबा डाला। घायल पुलिस कर्मी को सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया। अनाज मंडी चौकी पुलिस ने घायल पुलिस कर्मी के बयान पर एक बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

गांव छपार निवासी बलजीत ने बताया कि वह पुलिस गाड़ी पर बतौर चालक के पद पर कार्यरत है। उसने बताया कि वीरवार रात को लोहारू रोड पर वाहनों का जाम लगा हुआ था। वह गाड़ी लेकर जाम खुलवाने के लिए टीम लेकर पहुंचा। उसके साथ एसपीओ रामोतार, होमगार्ड कर्मी अशोक कुमार मौजूद थे। वहां पर अनाज मंडी रेलवे पुल के समीप एक बोलेरो गाड़ी चालक अपनी गाड़ी को ट्रक से ओवर टेक कर रहा था। बोलेरो की ट्रक के साथ टक्कर हो गई। बोलेरो चालक को गाड़ी साइड में करने को कहा तो उसने पुलिस चालक को गाली दी। इसके बाद गाड़ी के डैश बोर्ड से धारदार हथियार उठाकर हाथ पर वार कर दिया। जिससे उसकी उंगली कट गई। उसने आरोप लगाया कि उसकी उंगली को मुंह से भी चबा लिया। उसने बताया कि उसके गुप्तांग पर लात तक मारी। घटना की सूचना मिलते ही अनाज मंडी पुलिस चौकी इंचार्ज सज्जन सिंह मौके पर पहुंचे और मामले को शांत किया। पुलिस द्वारा आरोपित चालक को पुलिस चौकी लाया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी