कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर लगाया रक्तदान शिविर, 47 युवाओं ने किया रक्तदान

कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर हिदुस्तान स्काउट गाइड दादरी ने रक्तदान शिविर लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 07:52 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 07:52 AM (IST)
कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर लगाया रक्तदान शिविर, 47 युवाओं ने किया रक्तदान
कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर लगाया रक्तदान शिविर, 47 युवाओं ने किया रक्तदान

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर हिदुस्तान स्काउट गाइड दादरी एवं रामस्वरूप कबड्डी एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को गांव आदमपुर डाढ़ी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। एकेडमी परिसर में 97वें रक्तदान शिविर का शुभारंभ उप पुलिस अधीक्षक अनिल डूडी, जिला सचिव अमित जाखड़, ब्रह्माकुमारी वसुधा, आर्य शिक्षण संस्था के चेयरमैन अशोक शर्मा, संजय कुमार, मा. सुनील तिवाला ने संयुक्त रूप से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करके किया। शिविर संयोजक बिशन सिंह आर्य व कोच कृष्ण कुमार के नेतृत्व में कारगिल शहीदों के सम्मान में 47 युवाओं ने रक्तदान किया। मुख्य अतिथि अनिल डूडी ने कहा कि शहीदों की याद में रक्तदान शिविर आयोजित करना सराहनीय कदम है। हमें शहीदों को सदैव याद रखना चाहिए।शहीदों की बदौलत ही पूरा देश खुली हवा में सांस ले रहा है। लोगों को देश के महापुरुषों, सैनिकों के जीवन से प्रेरणा लेकर देश हित में कार्य करना चाहिए। ब्रह्माकुमारी वसुधा और चेयरमैन अशोक शर्मा ने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है। यह रक्तदान द्वारा ही एक दूसरे को उपलब्ध कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी को कम से कम साल में एक बार रक्तदान करना चाहिए। क्योंकि इन दिनों रक्त की कमी हो गई है। सूबेदार विजय कुमार, किशन कुमार ने सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। रक्तदान शिविर में सुनील, मुकेश कुमार, रविद्र दादरी, बुज्जन सिंह, अंकित कुमार, डा. विनोद अटेला, धर्मवीर जाखड़, चंद्रभान, ज्योति, सरपंच हुकम सिंह आदमपुर, भोमित सिंह, नितिन बजाड़, मास्टर संजू, प्रोफेसर अरुण पिलानिया, ओमप्रकाश मिसरी भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी