माडल जिला बनाओ संगठन ने लगाया शिविर, 39 यूनिट रक्त किया एकत्रित

जागरण संवाददाता चरखी दादरी माडल चरखी दादरी जिला बनाओ संगठन की ओर से 60वां स्वैच्छिक र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 10:44 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 10:44 PM (IST)
माडल जिला बनाओ संगठन ने लगाया शिविर, 39 यूनिट रक्त किया एकत्रित
माडल जिला बनाओ संगठन ने लगाया शिविर, 39 यूनिट रक्त किया एकत्रित

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : माडल चरखी दादरी जिला बनाओ संगठन की ओर से 60वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर गांव कितलाना की सार्वजनिक चौपाल में आयोजित किया गया। जिसमें रेडक्रास सोसायटी की टीम ने 39 यूनिट रक्त एकत्रित किया। शिविर में मनोरमा शर्मा व सुनीता ने रक्तदान किया और महिलाओं को रक्तदान की प्रेरणा दी। शिविर का शुभारंभ सुरेश शर्मा व चंद्रभान सैन ने संयुक्त रूप से किया। विशिष्ट अतिथि खुशहाल सिंह सांगवान व अध्यक्षता कर रहे नरेश धायल, ओमवीर पहलवान ने कहा कि यह शिविर ब्रह्मलीन संत गंगानाथ की स्मृतिमें आयोजित किया गया है। शिविर संचालन अनिल साहू ने कहा कि कोरोना काल में सभी अस्पतालों में खून की ज्यादा जरूरत होती है। देश में रक्तदान के प्रति लोगों में आज भी भ्रांतियां हैं, उन्हें दूर करना भी आवश्यक है। भारत में एक सर्वेक्षण के मुताबिक हर तीन सेकेंड में भारत में किसी ना किसी को खून की आवश्यकता होती है। हर दिन दुनिया में 40 हजार यूनिट खून की जरूरत पड़ती है। इस मौके पर रामनिवास, कमल, रामनरेश प्रधान, सुशील गर्ग, अनिकेत, विलक्षण, तनुज, कबीर, कृष्ण, हरिओम, नवीन, संजय, अजय, तकदीर, परमजीत सांगवान, पप्पू सिंहमार, सुरेंद्र श्योराण, मनीष, विजय इत्यादि भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी