बड़ी राहत : दादरी के सरकारी अस्पताल में खुलेगा 500 यूनिट क्षमता का ब्लड बैंक, 34.24 लाख मंजूर

जागरण संवाददाता चरखी दादरी रक्तदान करने व शिविरों का आयोजन करने में प्रदेश में नं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Sep 2019 11:35 PM (IST) Updated:Wed, 11 Sep 2019 06:39 AM (IST)
बड़ी राहत : दादरी के सरकारी अस्पताल में खुलेगा 500 यूनिट क्षमता का ब्लड बैंक, 34.24 लाख मंजूर
बड़ी राहत : दादरी के सरकारी अस्पताल में खुलेगा 500 यूनिट क्षमता का ब्लड बैंक, 34.24 लाख मंजूर

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी :

रक्तदान करने व शिविरों का आयोजन करने में प्रदेश में नंबर एक पर रहने वाले दादरी जिले में जल्द ही 500 यूनिट स्टोरेज क्षमता का ब्लड बैंक बनाया जाएगा। दादरी के 100 बैड के सरकारी अस्पताल में ब्लड बैंक के लिए भेजी गई फाइल को उच्च अधिकारियों ने मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही ब्लड बैंक की स्थापना के लिए 34 लाख 24 हजार रुपये के बजट को भी स्वीकृति दी गई है। दादरी में ब्लड बैंक बनने के बाद क्षेत्र के हजारों लोगों को फायदा मिलेगा। साथ ही जरूरत पड़ने पर मरीजों व उनके परिजनों को रक्त के लिए भिवानी, रोहतक व अन्य शहरों की तरफ भागदौड़ नहीं करनी होगी। जल्द ही ब्लड बैंक का निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है। अभी तक दादरी के सरकारी अस्पताल में रक्त संचय केंद्र है। इसमें 40 यूनिट रक्त की भंडारण क्षमता है। रक्त संचय केंद्र में केवल कुछ ही ग्रुप का रक्त उपलब्ध रहता है। जिसके कारण कई बार मरीजों को आपात स्थिति में दूसरे जिलों के अस्पताल में ही रेफर करना पड़ता है। ब्लड बैंक बनने के बाद यहीं पर ही सभी ग्रुप का रक्त उपलब्ध हो सकेगा। हर माह 300 यूनिट की खपत

दादरी स्वास्थ्य विभाग द्वारा पिछले वर्ष दादरी में ब्लड बैंक बनाने के लिए कागजी कार्यवाही शुरू की गई थी। जिसमें ब्लड बैंक के लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कर मंजूरी के लिए उच्च अधिकारियों के पास भेज दी गई थी। रिपोर्ट में बताया गया था कि दादरी जिला में 174 गांव है तथा यहां की आबादी करीब आठ लाख है। साथ ही हर माह यहां पर करीब 300 यूनिट रक्त की खपत होती है। फिलहाल है रक्त संचय केंद्र

उल्लेखनीय है कि दादरी के सरकारी अस्पताल में फिलहाल रक्त संचय केंद्र है। जिसमें 40 यूनिट रक्त भंडारण की क्षमता है। रक्त संचय केंद्र में काफी कम यूनिट की भंडारण क्षमता होने के कारण यहां सभी ग्रुप का रक्त उपलब्ध नहीं रहता है। जिसके कारण कई बार मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सबसे अधिक दिक्कतें गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी के समय होती है। यदि समय पर उपयुक्त ब्लड ग्रुप उपलब्ध नहीं होता है तो आपात स्थिति में मरीज को भिवानी या रोहतक में रेफर किया जाता है। कई बार आपात स्थिति में मरीज के परिजन अपने स्तर पर रक्त का इंतजाम करते हैं। लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या को देखते हुए दादरी में ब्लड बैंक की जरूरत पिछले काफी समय से महसूस हो रही थी। शुरू होगी लाइसेंस प्रक्रिया

दादरी के सरकारी अस्पताल में 500 यूनिट क्षमता के ब्लड बैंक को मंजूरी के साथ ही 34.24 लाख रूपये के बजट को स्वीकृति मिल गई है। अब अस्पताल परिसर में जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। ब्लड बैंक के लिए आवश्यक सभी मशीनें, उपकरण आने के बाद इसके लाइसेंस के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। ब्लड बैंक को लाइसेंस मिलते ही रक्त भंडारण व इससे संबंधित अन्य कार्य शुरू हो जाएंगे। हर समय उपलब्ध रहेगा रक्त : सीएमओ

दादरी के सीएमओ डा. विरेंद्र यादव ने बताया कि दादरी में ब्लड बैंक की स्थापना होने से सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि यहां पर हर समय रक्त उपलब्ध रहेगा। आपात स्थिति में मरीजों को तुरंत रक्त मुहैया हो सकेगा। इसके अलावा दादरी में लगने वाले रक्तदान शिविर में भी बाहर से टीमें नहीं बुलानी पड़ेगी। डा. यादव ने कहा कि यहां पर ब्लड बैंक बनने से सभी ब्लड ग्रुप पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होंगे। जिससे मरीजों को आपात स्थिति में अन्य जिलों में नहीं जाना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी