मतदाता सूची के पुन : निरीक्षण अभियान के तहत बुलाई बीएलओ, सुपरवाइजर की बैठक

संवाद सहयोगी बाढड़ा नवंबर में शुरू होने वाले मतदाता सूची के पुन निरीक्षण अभियान के लिए

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 06:58 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 06:58 PM (IST)
मतदाता सूची के पुन : निरीक्षण अभियान के तहत बुलाई बीएलओ, सुपरवाइजर की बैठक
मतदाता सूची के पुन : निरीक्षण अभियान के तहत बुलाई बीएलओ, सुपरवाइजर की बैठक

संवाद सहयोगी, बाढड़ा : नवंबर में शुरू होने वाले मतदाता सूची के पुन : निरीक्षण अभियान के लिए 27 अक्टूबर को सुबह राजकीय संस्कृति माडल स्कूल बाढड़ा और दोपहर बाद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झोझूकलां में विधानसभा क्षेत्र बाढड़ा के बूथों के बीएलओ एवं सुपरवाईजर की दो बैठक बुलाई गई हैं। पोलिग स्टेशन की संख्या क्रमांक अनुसार यह बैठक दो स्थानों पर आयोजित की जाएगी। बाढड़ा हलके के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी एवं एसडीएम शंभू राठी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक नवंबर से 30 नवंबर तक निर्वाचन विभाग के आदेशानुसार पुन: निरीक्षण अभियान चलाया जाना है। इस दौरान 13, 14 व 27, 28 नवंबर को बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के बूथों पर विशेष अभियान दावे और आपत्तियां लेने का अभियान चलेगा। इस दिन सभी बीएलओ सुबह 9 से शाम 5 बजे तक अपने अपने बूथ पर रहेंगे। बाढड़ा स्कूल में 27 अक्टूबर को सुबह 11 बजे बूथ नंबर एक से 17, 79 से 123 और 169 से 196 के बीएलओ एवं सुपरवाइजर की बैठक बुलाई गई है। इसी दिन दोपहर तीन बजे बूथ नंबर 18 से 78, 124 से 168 तथा 197 से 239 तक की बैठक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झोझूकलां के हाल में होगी।

chat bot
आपका साथी