सबका साथ-सिर्फ खुद का विकास के नारे पर चल रही है भाजपा : सरोहा

अपनी बहाली की मांग को लेकर पिछले 368 दिनों से धरने पर बैठे बर्खास्त पीटीआइ ने किया प्रदर्शन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 08:50 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 08:50 AM (IST)
सबका साथ-सिर्फ खुद का विकास के नारे पर चल रही है भाजपा : सरोहा
सबका साथ-सिर्फ खुद का विकास के नारे पर चल रही है भाजपा : सरोहा

जागरण संवाददाता, भिवानी

अपनी बहाली की मांग को लेकर पिछले 368 दिनों से धरने पर बैठे बर्खास्त पीटीआइ को लगातार सामाजिक संगठनों व अन्य कर्मचारी संगठनों का सहयोग मिल रहा है। वीरवार को बर्खास्त पीटीआइ के धरने को सर्व कर्मचारी संघ ने सहयोग दिया। सरकार को चेतावनी दी कि जब तक बर्खास्त पीटीआइ की बहाली नहीं हो जाती, सकसं बर्खास्त पीटीआइ की लड़ाई में सहयोग करता रहेगा। सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान मा. सुखदर्शन सरोहा व सचिव सूरजभान जटासरा ने कहा कि एक तरफ तो भाजपा सरकार विकास के नाम पर करोड़ों रुपयों की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करती है। वहीं दूसरी तरफ लोगों को बेरोजगार बनाकर उनके मुंह से निवाला छीनने का काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले भाजपा ने नारा दिया था कि सबका साथ-सबका विकास, लेकिन भाजपा उस नारे को भूल चुकी है तथा अब सबका साथ-सिर्फ खुद का विकास के नारे पर काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षो से शिक्षा विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे बर्खास्त पीटीआइ को अचानक बेरोजगार बना देना, यह भाजपा की तानाशाही ही है। क्रमिक अनशन पर नीतू रानी, मुन्नी देवी, कर्मजीत, कृष्ण यादव रहे। धरने का संचालन सतीश सिवाना ने किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्राचार्य केके शर्मा, जिला प्रधान दिलबाग जांगड़ा, ब्लाक प्रधान लोकेश, सुरेंद्र सिंह, सुशील कुमार, प्रीतपाल, प्रवीण कुमार, कुलदीप सिंह, हरियाणा रोडवेज से प्रदीप कुमार, अजीत सिंह, संजय कुमार, जरनैल सिंह, राजेश सभ्रवाल, विनोद सांगा, अनिल तंवर, उदयभान, विनोद वेद, सुनील जांगड़ा, सतीश यादव, राजेश कुमार, सुरेंद्र सिंह, बलजीत तालु, सुरेंद्र घुसकानी, मनोज कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी