कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए भाजपा ने पूरी तैयारी की : डा.मड़िया

भारतीय जनता पार्टी कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 07:58 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 07:58 AM (IST)
कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए भाजपा ने पूरी तैयारी की  : डा.मड़िया
कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए भाजपा ने पूरी तैयारी की : डा.मड़िया

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : भारतीय जनता पार्टी कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तैयारी से काम कर रही है। यह बात भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक डा. संजीव मड़िया ने रविवार को यहां जारी अपने एक बयान में कही। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने पूरे प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर के लिए एक संगठन तैयार किया है। जिसमें आपदा प्रबंधन के प्रदेश संयोजक डा. कमल गुप्ता के नेतृत्व में तथा प्रदेश महामंत्री डा. पवन सैनी के सानिध्य में इस पर कार्य किया जा रहा है। इसमें पुरुष वर्ग के लिए चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक धर्मवीर नांदल को विशेष नियुक्ति दी गई है। महिला वर्ग में पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव को भी जिम्मेदारियां दी गई हैं। 22 जिलों के लिए दो-दो जिलों के 11 प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। डा. संजीव मड़िया ने कहा कि वे दादरी व महेंद्रगढ़ जिले की जिम्मेदारी संभालेंगे। तरुण भंडारी को पंचकूला के लिए नियुक्त किया गया है। संगठन की संरचना पर डा. मड़िया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, डा. कमल गुप्ता, भाजपा प्रदेश महामंत्री डा. पवन सैनी, एडवोकेट वेदपाल, मोहन बड़ोली, संगठन मंत्री रविद्र राजू का आभार जताया है। सट्टा लगवाता एक गिरफ्तार, नकदी, पर्चियां बरामद

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी सीआइए स्टाफ ने एक व्यक्ति को सट्टा लगवाते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दादरी जिला पुलिस की सीआइए स्टाफ टीम ने हीरा चौक क्षेत्र के समीप दबिश देकर एक व्यक्ति को सट्टा लगवाते हुए काबू किया। आरोपित की पहचान सिघान पाना निवासी नोरंग लाल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित के पास से 1485 रुपये की नकदी व सट्टा पर्ची बरामद की। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी