योजनाओं को लेकर जागरूकता मुहिम चलाएगा भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ

भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन बुधवार को दादरी शहर के रेस्ट हाउस में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 06:19 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 06:19 PM (IST)
योजनाओं को लेकर जागरूकता मुहिम चलाएगा भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ
योजनाओं को लेकर जागरूकता मुहिम चलाएगा भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन बुधवार को दादरी शहर के रेस्ट हाउस में हुई। इसमें बतौर मुख्य वक्ता प्रदेश सचिव मुकेश राठौर ने शिरकत की। बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष मनोज जोगी, जिला महामंत्री सुनील इंजीनियर तथा जिला महामंत्री नवीन सैनी ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अगुवाई में प्रदेश सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग के लिए चलाई जा रही योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया गया। मुकेश राठौर ने कहा कि भाजपा सरकार के नेतृत्व में सही मायनों में पिछड़ा वर्ग के हित की नीतियों को लागू करने पर तेजी से कार्य किया गया है। पहले की सरकारों द्वारा इस वर्ग को केवल वोट बैंक समझा जाता था। लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अगुवाई में पिछले कार्यकाल से ही पिछड़ा वर्ग के तहत आने वाले प्रत्येक वर्ग के लिए जितना कार्य हुआ वह सराहनीय है। मुख्य अतिथि व जिला अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि वक्त की जरूरत है कि प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में जारी की जा रही योजनाओं के विषय में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाए ताकि समाज के लोग इनका लाभ पूरी तरह से उठा सकें। बूथ स्तर का कार्यकर्ता भी भाजपा संगठन में बड़े स्तर के पदाधिकारी की तरह महत्व रखता है। वह अपने आप को किसी तरह से कमजोर ना समझे बल्कि पूरी ईमानदारी से कार्य करे। भारतीय जनता पार्टी में कार्य को महत्व दिया जाता है। इस अवसर पर फतेह सिंह, धर्मपाल जोगी, धनसिंह स्वामी, रामचंद्र जांगड़ा, विकास वर्मा भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी