बिजलाना बास के किसानों ने जलाई कृषि कानूनों की प्रतियां

संवाद सहयोगी तोशाम संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर छात्र युवा किसान मंच के बैनर तले बिजला

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 09:32 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 09:32 AM (IST)
बिजलाना बास के किसानों ने जलाई कृषि कानूनों की प्रतियां
बिजलाना बास के किसानों ने जलाई कृषि कानूनों की प्रतियां

संवाद सहयोगी, तोशाम : संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर छात्र युवा किसान मंच के बैनर तले बिजलानाबास गांव के किसानों ने तीनों कानूनों की प्रतियां जलाई और सरकार से कानून वापस लेने की अपील की गई। वृद्ध किसान छोटू डूडी ने इस विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता की और आंदोलनकारी किसानों की हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया। किसान सभा खंड कैरू के प्रधान छोटू पूनिया ने इन तीनों कानूनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और इस दौरान आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले किसानों के लिए दो मिनट का मौन धारण करके श्रद्धांजलि दी। छात्र नेता अशोक कुमार ने कहा कि सरकार बार-बार विपक्ष पर आरोप लगाती है कि वो किसानों को गुमराह कर रही है, जबकि सच्चाई इसके उलट है। सरकार किसानों को भी पूंजीपतियों के अधीन करना चाहती है। इस मौके पर सतपाल झाझड़िया, वेदप्रकाश झांझडिया, ईश्वर सिंह, गुलाब सिंह, नफे सिंह, बलबीर डूडी, हवा सिंह, भरत सिंह झांझरिया, सुरेश कुमार,संजय बलोदा, कृष्ण कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी