भूमि संरक्षण एवं भूमि सुपोषण को लेकर सात स्थानों पर हुआ भूमि पूजन उत्सव

जागरण संवाददाता भिवानी स्वदेशी जागरण मंच एवं चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के दत्तोपंत ठेंगड़ी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 10:15 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 10:15 AM (IST)
भूमि संरक्षण एवं भूमि सुपोषण को लेकर सात स्थानों पर हुआ भूमि पूजन उत्सव
भूमि संरक्षण एवं भूमि सुपोषण को लेकर सात स्थानों पर हुआ भूमि पूजन उत्सव

जागरण संवाददाता, भिवानी : स्वदेशी जागरण मंच एवं चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के दत्तोपंत ठेंगड़ी विकास एवं अध्ययन केंद्र के तत्वावधान में भूमि पूजन उत्सव मनाया गया। हिदू नव वर्ष के उपलक्ष में यह कार्यक्रम हुआ। विश्वविद्यालय के नए भवन परिसर के अलावा गांव प्रेमनगर, निनाण, हालुवास, पालुवास, दिनोद, जटेला धाम माजरा में भी भूमि सुपोषण एवं भूमि संरक्षण को लेकर यह पर्व मनाया गया। गांव निनाण में भूमि पूजन उत्सव पर मुख्यातिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजकुमार मित्तल ने कहा कि वातावरण प्रदूषित हो चुका है। प्राकृतिक संसाधनों का अनावश्यक दोहन संपूर्ण मानव जाति के लिए बड़ा खतरा है। समय रहते हमने प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण नहीं किया तो धरा पर मानव जीवन असंभव हो जाएगा। वायु एवं जल के साथ साथ भूमि का संरक्षण एवं सुपोषण अति महत्वपूर्ण है। वर्तमान में उत्पादन बढ़ाने की दौड़ में हम कृषि में अंधाधुंध कीटनाशकों, केमिकल्स और फर्टिलाइजर्स का प्रयोग कर रहे हैं जो कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों को बढ़ावा देते हैं। हम भूमि का शोषण एवं संरक्षण करने के प्रति पूर्णता जागरूक नहीं हुए तो आने वाले समय में मानव जीवन संकट में पड़ जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से कीटनाशकों, कैमिकल्स, फर्टिलाइजर्स का कम से कम प्रयोग करने, जैविक खेती करने और देशी खाद का प्रयोग करने, फसल चक्र अपनाकर सूक्ष्म सिचाई प्रणाली अपनाने, जहर मुक्त आर्गेनिक खेती करने का आह्वान किया। निनाण के पूर्व सरपंच रामकुमार उर्फ मांगेराम भगत के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कुलपति प्रो. राजकुमार मित्तल का स्वागत किया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. जितेन्द्र भारद्वाज ने गांव पालुवास में भूमि सुपोषण एवं भूमि संरक्षण को लेकर भूमि पूजन उत्सव में ग्रामीणों को संबोधित किया। गांव प्रेमनगर में डीन विद्यार्थी कल्याण डा. सुरेश मलिक की अगुवाई में भूमि पूजन उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के नव भवन परिसर में डीन शैक्षणिक प्रो. राधेश्याम की अगुवाई में भूमि पूजन कार्यक्रम किया गया। गांव दिनोद में डीन प्रो.संजीव कुमार एवं डा. आशा पूनिया की अगुवाई में भूमि पूजन उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में प्रो. सजीव कुमार ने भूमि सुपोषण एवं भूमि संरक्षण की ग्रामीणों को शपथ दिलाई। तपोभूमि जटेला धाम माजरा में महंत दास महाराज के सानिध्य और डा. यशवीर सिंह की अगुवाई में डा. दयानन्द एवं जनसंपर्क प्रभारी ऋषि शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से ग्रामीण किसानों को भूमि सुपोषण एवं भूमि संरक्षण की शपथ दिलाई गई। गांव हालुवास में डा. उत्पल कुमार एवं अजमेर पहलवान ने शपथ दिलाकर भूमि पूजन उत्सव मनाया गया।

chat bot
आपका साथी