आठ करोड़ 83 लाख रुपये से बनेगा भिवानी-रावलधी लिक रोड बाईपास, सरकार ने जारी की राशि, जल्द होगा निर्माण

जागरण संवाददाता चरखी दादरी भिवानी-रावलधी लिक रोड बाईपास की हालत जल्द ही सुधरने वाली ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 07:41 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 07:41 AM (IST)
आठ करोड़ 83 लाख रुपये से बनेगा भिवानी-रावलधी लिक रोड बाईपास, सरकार ने जारी की राशि, जल्द होगा निर्माण
आठ करोड़ 83 लाख रुपये से बनेगा भिवानी-रावलधी लिक रोड बाईपास, सरकार ने जारी की राशि, जल्द होगा निर्माण

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : भिवानी-रावलधी लिक रोड बाईपास की हालत जल्द ही सुधरने वाली है। करीब चार किलोमीटर लंबे इस सड़क मार्ग का दोबारा नए सिरे से निर्माण करवाया जाएगा। जिस पर 8.83 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। दादरी लोक निर्माण विभाग द्वारा भेजे गए एस्टीमेट को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मंजूरी दे दी है। एस्टीमेट को प्रशासनिक स्वीकृति देने पर हरियाणा हाउसिग बोर्ड के चेयरमैन व पूर्व विधायक राजदीप फौगाट ने भी डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का आभार जताया है। इस एस्टीमेट को प्रशासनिक मंजूरी मिलने के बाद अब लोक निर्माण विभाग द्वारा बाइपास सड़क निर्माण के लिए डिटेल्ड नोटिस इंवाइटिग टेंडर, डीएनआइटी तैयार कर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने सोमवार को खस्ताहाल बाईपास का दौरा करते हुए बताया कि यह बाईपास दादरी शहर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है। उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ही सड़क का पुनर्निमाण कार्य शुरू हो जाएगा। सड़क का नवीनीकरण होने के बाद हजारों की संख्या में लोगों को राहत मिलेगी। बता दें कि दादरी का भिवानी-रावलधी लिक रोड बाइपास सड़क पिछले काफी समय से जर्जर हाल में है। सड़क पर कई-कई फुट गहरे गड्ढे बने हुए हैं। हालत ये है कि यहां पर सड़क में गड्ढों के बजाय गड्ढों में सड़क ढूंढनी पड़ती है। सड़क पर काफी संख्या में गड्ढे होने के चलते भारी व छोटे वाहन क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। वाहन खराब होने के कारण यहां पर कई बार लंबा जाम भी लग जाता है। ऐसे में वाहन चालकों द्वारा भी पिछले काफी समय से सड़क के पुनर्निर्माण की मांग की जा रही थी। तीन बार भेजा एस्टीमेट

दादरी लोक निर्माण विभाग की ओर से इस सड़क की दशा सुधारने के लिए तीन बार एस्टीमेट भेजा गया। वर्ष 2020 में विभाग द्वारा इस सड़क के नवीनीकरण के लिए करीब तीन करोड़ रुपये का एस्टीमेट भेजा गया था। जिसे सरकार ने मंजूर भी कर लिया था। लेकिन कोविड-19 महामारी के बाद लेबर व निर्माण सामग्री की कीमत बढ़ने के कारण कुछ समय पहले दोबारा से 6.60 करोड़ रुपये का एस्टीमेट भेजा गया था। जिसमें सड़क का पुनर्निमाण शामिल था। कितु अब इस सड़क को नए सिरे से बनाया जाएगा। जिसके चलते विभाग द्वारा हाल ही में आठ करोड़ 83 लाख रुपये का एस्टीमेट भेजा गया। जिसे सरकार ने प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है। दादरी के विकास के लिए निरंतर प्रयास जारी

हाउसिग बोर्ड चेयरमैन राजदीप फौगाट ने कहा कि दादरी का संपूर्ण विकास ही उनका उद्देश्य है। डा. अजय सिंह चौटाला की कर्मभूमि होने के कारण उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का दादरी जिले से विशेष लगाव है। इस क्षेत्र के विकास के लिए अनेक बड़ी परियोजनाओं पर गंभीरतापूर्वक कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आश्वस्त दिया है कि दादरी जिले के विकास के लिए धन की कमी कभी आड़े नहीं आने दी जाएंगी। निश्चित तौर पर आने वाले समय में दादरी जिला विकास के दृष्टिकोण से प्रदेशभर में अव्वल स्थान पर स्थापित होगा।

chat bot
आपका साथी