आज खुलेंगे भिवानी-रावलधी लिक रोड बाईपास पुनर्निमाण के टेंडर, नौ माह में पूरा होगा निर्माण

सचिन गुप्ता चरखी दादरी लंबे समय से जर्जर हाल भिवानी-रावलधी लिक रोड बाईपास के पुनर्निमाण के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 05:19 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 05:19 AM (IST)
आज खुलेंगे भिवानी-रावलधी लिक रोड बाईपास पुनर्निमाण के टेंडर, नौ माह में पूरा होगा निर्माण
आज खुलेंगे भिवानी-रावलधी लिक रोड बाईपास पुनर्निमाण के टेंडर, नौ माह में पूरा होगा निर्माण

सचिन गुप्ता, चरखी दादरी

लंबे समय से जर्जर हाल भिवानी-रावलधी लिक रोड बाईपास के पुनर्निमाण के लिए टेंडर सोमवार को खुल जाएंगे। जल्द ही लिक रोड बाईपास के पुनर्निमाण का कार्य शुरू हो जाएगा। भिवानी-रावलधी लिक रोड बाईपास का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद हजारों की संख्या में वाहन चालकों को राहत मिलेगी। टेंडर लेने वाली संबंधित एजेंसी को नौ महीने में सड़क के पुनर्निमाण के कार्य को पूरा करना होगा। सड़क के पुनर्निमाण पर करीब 8.83 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। गौरतलब है कि दादरी का भिवानी-रावलधी लिक रोड बाईपास पिछले काफी समय से जर्जर हाल में है। सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बने हुए हैं। हालत इतनी खराब है कि सड़क में गड्ढों के बजाय गड्ढों में सड़क ढूंढनी पड़ती है। सड़क पर काफी संख्या में गड्ढे होने के चलते भारी व छोटे वाहन क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। जिसके चलते वाहन चालक इस सड़क का प्रयोग करने से भी बचते हैं। लेकिन दिन के समय भारी वाहनों को मजबूरन यहां से गुजरना पड़ता है। गड्ढों के कारण कई बार वाहनों के खराब या क्षतिग्रस्त होने पर यहां लंबा जाम लग जाता है। जिसके चलते वाहन चालकों के साथ-साथ स्थानीय दुकानदारों द्वारा भी इस सड़क के पुनर्निमाण की मांग की जा रही थी। जिसके चलते विभाग द्वारा इस सड़क के नए सिरे से निर्माण के लिए आठ करोड़ 83 लाख रुपये का एस्टीमेट भेजा था। दादरी के पूर्व विधायक व हरियाणा हाउसिग बोर्ड के चेयरमैन राजदीप फौगाट के प्रयासों से प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इस एस्टीमेट को मंजूरी दे दी थी। हर रोज गुजरते थे हजारों वाहन

बता दें कि भिवानी-रावलधी लिक रोड बाईपास पर बने रेलवे ओवरब्रिज का वर्ष 2017 में उद्घाटन होने के बाद से ही यहां से वाहनों का आवागमन शुरू हो गया था। एक समय ऐसा भी था जब यहां से हर रोज हजारों की संख्या में भारी व छोटे वाहन गुजरते थे। लेकिन धीरे-धीरे यह सड़क क्षतिग्रस्त होती चली गई। समय रहते ध्यान न दिए जाने के कारण वर्तमान में यह सड़क पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। हालांकि दादरी के कालेज रोड पर दिन के समय नो एंट्री के चलते अभी भी काफी संख्या में भारी वाहन बाईपास से गुजरते हैं। लेकिन चालकों को हर समय वाहनों के क्षतिग्रस्त होने का खतरा बना रहता है। तीन बार भेजा गया एस्टीमेट

दादरी लोक निर्माण विभाग द्वारा भिवानी-रावलधी लिक रोड बाइपास की हालत सुधारने के लिए तीन बार एस्टीमेट भेजा गया। वर्ष 2020 में विभाग द्वारा इस सड़क के नवीनीकरण के लिए करीब तीन करोड़ रुपये का एस्टीमेट भेजा गया था। जिसे सरकार ने मंजूर भी कर लिया था। लेकिन कोविड-19 महामारी के बाद लेबर व निर्माण सामग्री की कीमत बढ़ने के कारण वर्ष 2021 में दोबारा से 6.60 करोड़ रुपये का एस्टीमेट भेजा गया था। जिसमें सड़क का पुनर्निमाण शामिल था। लेकिन तीसरी बार विभाग ने इस सड़क का 8.83 करोड़ रुपये का एस्टीमेट भेजा। जिसमें सड़क को नए सिरे से बनाना शामिल है। सरकार द्वारा इस एस्टीमेट को मंजूरी देते हुए प्रशासनिक स्वीकृति दे दी थी। जिसके चलते विभाग द्वारा करीब एक माह पहले टेंडर लगाए गए थे।

दादरी लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता सोमबीर दहिया ने बताया कि भिवानी-रावलधी बाईपास के पुनर्निमाण के लिए टेंडर सोमवार को खोले जाएंगे। उन्होंने बताया कि संबंधित एजेंसी की ओर से नौ महीने में काम पूरा करना होगा।

chat bot
आपका साथी