भवन निर्माण श्रमिकों में मांगें पूरी न होने पर रोष, तीन को सिरसा में डिप्टी सीएम के आवास का करेंगे घेराव

संवाद सहयोगी बाढड़ा भवन निर्माण कामगार यूनियन हरियाणा के आह्वान पर तीन अगस्त को डिप्टी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 04:34 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 04:34 AM (IST)
भवन निर्माण श्रमिकों में मांगें पूरी न होने पर रोष, तीन को सिरसा में डिप्टी सीएम के आवास का करेंगे घेराव
भवन निर्माण श्रमिकों में मांगें पूरी न होने पर रोष, तीन को सिरसा में डिप्टी सीएम के आवास का करेंगे घेराव

संवाद सहयोगी, बाढड़ा : भवन निर्माण कामगार यूनियन हरियाणा के आह्वान पर तीन अगस्त को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के आवास के घेराव की तैयारियों के लिए गांव नांधा में निर्माण मजदूरों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता ओमप्रकाश नांधा व संचालन ब्लाक प्रधान भूप सिंह नांधा ने किया। यूनियन के जिला सहसचिव सुमेर सिंह ने कहा देश व प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बनी है तबसे मजदूरों सहित आम जनता के हितों से खिलवाड़ हो रहा है। संघर्षों के दम पर हासिल किए गए कानूनों को खत्म करके चार लेबर कोड बनाना सरकार की मजदूर विरोधी नीति है। तीन कृषि कानूनों से किसान को बर्बाद करने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि मजदूर हितैषी कानूनों को खत्म कर सरकार उनके 12 लाख करोड़ रुपये हड़पना चाहती है। सरकार देश भर में उनके कल्याण बोर्ड में जमा 61 हजार करोड़ रुपये भी अपने कब्जे में करना चाहती है। प्रदेश सरकार भी निरंतर नए नए कानून बनाकर परेशान कर रही है। कभी आनलाइन, कभी सेंट्रल प्रोसेसिग सिस्टम, 90 दिन की वेरिफिकेशन का यूनियनों का अधिकार खत्म करने जैसे कदम अनुचित है। दुर्घटना शिकार मजदूरों को कल्याण बोर्ड में पंजीकरण ना होने के चलते किसी प्रकार की भी राहत नहीं मिल पा रही है। बोर्ड की ओर इलाज के नाम पर सिर्फ दिखावा है। कोरोना महामारी के दौर में मजदूरों को उनकी दिहाड़ी भी नहीं मिली है। श्रम कार्यालय भी कागजी साबित हो रहे हैं। कोरोना काल मेमं निर्माण मजदूर कल्याण बोर्ड मजदूरों की मदद कर सकता था। लेकिन उसमें जमा 4 हजार करोड़ रुपये वितरण के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा। सिरसा टाउन पार्क में होंगे एकत्रित

प्रदेश के निर्माण मजदूरों ने हरियाणा के उप मुख्यमंत्री एवं श्रम मंत्रालय प्रभारी दुष्यंत चौटाला के सिरसा आवास पर तीन अगस्त को विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। वहां सुबह 10 बजे सिरसा टाउन पार्क में सभी एकत्रित होंगे। इस मौके पर उपस्थित भूप सिंह, अजित, सुरेंद्र, ओमप्रकाश, बिजेंद्र, सुमन, राजपाल, मुंशीराम, प्रकाश, राजेंद्र, मुकेश देवी, सुनीता, अनीता, कविता व सविता भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी