तेल मूल्यवृद्धि, बिजली कटों को लेकर भाकियू ने जताया रोष, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

संवाद सहयोगी बाढड़ा भारतीय किसान यूनियन द्वारा मंगलवार को किसान भवन में एक बैठक का आय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 09:37 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 09:37 AM (IST)
तेल मूल्यवृद्धि, बिजली कटों को लेकर भाकियू ने जताया रोष, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
तेल मूल्यवृद्धि, बिजली कटों को लेकर भाकियू ने जताया रोष, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

संवाद सहयोगी, बाढड़ा : भारतीय किसान यूनियन द्वारा मंगलवार को किसान भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता भाकियू अध्यक्ष धर्मपाल बाढड़ा ने की। बैठक में सरकार की ओर से पेट्रो पदार्थों में कमी न करने, बिजली के अघोषित कटों पर रोक लगाने, खरीफ सीजन की फसलों का बकाया मुआवजा जारी न होने पर रोष जताया। बैठक के बाद भाकियू पदाधिकारियों ने एसडीएम शंभु राठी को ज्ञापन भी सौंपा। उन्होंने सरकार को दो दिन का अल्टीमेटम देते हुए मांगें पूरी न होने बिजली निगम कार्यालय के घेराव करने की चेतावनी दी। भाकियू महासचिव हरपाल भांडवा ने कहा कि देश की जनता महंगाई के दो पाटों में पीस रही है। केंद्र सरकार तेल मूल्यों में लगातार वृद्धि कर रही है जिससे सभी घरेलू सामान की दरें आसमान छू रही हैं। ग्रामीण व कस्बे में बिजली आपूर्ति की अघोषित कटोती गंभीर समस्या बनती जा रही है। किसान व घरेलू उपभोक्ताओं के अलावा व्यापारी बार-बार विभाग से अपील कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। भाकियू पदाधिकारियों ने कहा कि बाढड़ा उपमंडल के क्षेत्र के सरसों प्रभावित किसानों की मुआवजा राशि वितरण में भारी अनियमितताएं बरती जा रही है। एक तरफ तो सरकार की राजस्व रिपोर्ट 33 हजार रकबा में कपास के 75 फीसद नष्ट होने की रिपोर्ट है वहीं बीमा कंपनियों ने 24 हजार एकड़ को मात्र बीस फीसद खराबे में शामिल कर उनको नाममात्र मुआवजा जारी किया है जो किसी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। इस मौके पर किसान नेता गिरधारी मोद, सूबेदार चंद्रपाल चांदवास, रणधीर सिंह हुई, जितेंद्र डांडमा, सतबीर बाढड़ा, जोतराम, प्रेम भारीवास, अशोक जीतपुरा इत्यादि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी