भारत विकास परिषद ने गायों के लिए उपलब्ध करवाया हरा चारा, त्रिवेणी लगाई

जागरण संवाददाता चरखी दादरी भारत विकास परिषद शाखा दादरी द्वारा नई सब्जी मंडी दादरी के स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 05:29 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 05:29 AM (IST)
भारत विकास परिषद ने गायों के लिए उपलब्ध करवाया हरा चारा, त्रिवेणी लगाई
भारत विकास परिषद ने गायों के लिए उपलब्ध करवाया हरा चारा, त्रिवेणी लगाई

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : भारत विकास परिषद शाखा दादरी द्वारा नई सब्जी मंडी दादरी के समीप स्थित श्री कृष्ण गोशाला में गायों के लिए पांच क्विटल हरा चारा उपलब्ध करवाया गया और यहां त्रिवेणी लगाई गई। जिला सचिव चंद्रमोहन गोयल ने हरा चारा उपलब्ध करवाने पर शाखा सचिव प्रदीप कौशिक का आभार जताया। प्रदीप ने अपने स्वजन स्व. कृष्ण कुमार कौशिक के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भेंट किया है। जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि परिषद का यह स्थायी सेवा प्रकल्प है। जिसमें परिषद परिवार के सदस्य अपने परिजनों के जन्मदिवस, शादी की वर्षगांठ या पुण्यतिथि के अवसर पर गोशाला में सवामणी इत्यादि का कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता, शाखा अध्यक्ष प्रवीन बिदल, शाखा सचिव प्रदीप कौशिक, नवल किशोर बधवानिया, राजेश आर्य, सतीश गोयल, संदीप सैनी, राकेश, पंकज, ओमप्रकाश, रिपी बिदल, सुनीता, कुमारी आस्था कौशिक भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी