भाकियू ने उप-तहसील कार्यालय के सामने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

संवाद सहयोगी बहल भारतीय किसान यूनियन बहल के बैनर तले उप-तहसील कार्यालय के सामने धरना

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Sep 2020 05:26 AM (IST) Updated:Sun, 13 Sep 2020 05:26 AM (IST)
भाकियू ने उप-तहसील कार्यालय के सामने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन
भाकियू ने उप-तहसील कार्यालय के सामने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

संवाद सहयोगी, बहल :

भारतीय किसान यूनियन, बहल के बैनर तले उप-तहसील कार्यालय के सामने धरना दिया और के सफेद मक्खी, मकड़ी व झुलसा रोग के कारण बर्बाद हुई कपास, ग्वार, मूंग व मोठ फसल की स्पेशल मुकम्मल गिरदावरी करवाकर बीमा क्लेम दिलाने की मांग की गई। किसानों की मांग व समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार कार्यालय में सौंपा। शनिवार को दिये संपन्न किसान पंचायत की अध्यक्षता खंड प्रधान बलवान ढाणी केहरा ने की और किसान पंचायत में बहल क्षेत्र के किसानों व भाकियू कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। किसान पंचायत का संचालन जिला महासचिव बिजेंद्र हरियावास ने किया। किसान धरने को संबोधित करते हुए युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद, महिला जिला प्रधान विनोद बाला श्योराण, भीम पाजू, सुरेंद्र गोपालवास, विजय सिंह आदि ने संबोधित किया और वक्ताओं ने एक स्वर में तत्काल स्पेशल गिरदावरी की मांग की। किसान पंचायत को संबोधित करते हुए भाकियू युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद ने कहा कि किसानों की खरीफ की लगभग सभी फसलें 70-100 प्रतिशत तक खराब हो चुकी हैं। कपास आदि में रोग आने के बाद कृषि विभाग के इशारे पर कंपनियों के करोड़ों रुपए की कीटनाशक दवाइयां का खेतों में छिडकाव करवाया। जिनका रिजल्ट शून्य रहा। कीटनाशक दवा बनाने की कंपनियों ने किसानों को जमकर लूटा। उसके बावजूद भी किसान की फसल नहीं बच पाई। लंबा समय बीत जाने के बाद भी सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही हैं। जबकी सरकार विशेष गिरदावरी के आदेश देने की बात कहती है। असल में शनिवार तक तहसील कार्यालयों में खरीफ फसलों की गिरदावरी के आदेश नहीं दिये गए हैं।

भाकियू नेता ने पंचायती जमीन जो किसानों ने पट्टे पर ले रखी है। उन फसलों की भी स्पेशल गिरदावरी करवाने की मांग भी की है। किसान पंचायत में सर्वसम्मति से फैसला हुआ कि 14 सितंबर तक फसलों की स्पेशल गिरदावरी व बीमित किसानों का बीमा क्लेम नहीं बनाया गया तो 15 सितंबर को भिवानी जिले के किसान जिला उपायुक्त के कार्यालय के सामने किसान पंचायत कर कड़ा फैसला लेंगे। भिवानी जिले के प्रत्येक तहसील व उप तहसील पर किसान पंचायतों का आयोजन कर अल्टीमेटम के साथ प्रशासन को ज्ञापन दिए जा रहे हैं।

भाकियू जिला महिला प्रधान विनोद बाला श्योराण ने कहा कि किसान सरकार की बातों में आकर हमेशा से ठगा जाता रहा है। महिला प्रधान ने कहा कि वक्त किसान के हितों की लड़ाई सीधे तौर पर तथा आर व पार करने का है। किसान मर रहा है और सरकार व सरकार के नुमाइंदे किसान कल्याण की बात करके किसानों को ठगने का काम कर रहे हैं। किसान पंचायत के बाद जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार कार्यालय के लिपिक को सौंपा। इस अवसर पर लोहारु प्रधान रामपाल सांगवान, जिला संरक्षक हवा सिंह बड़दू, जिला प्रचार सचिव कोहर सिंह चैहड़, राजेश गोपालवास, सोमबीर महला, रामबीर नम्बरदार, वीरेंद्र गोकलपुरा, संजय, सुमेर, रोहताश सुरपुरा, विनोद लाखलान, राजेश, अशोक आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी