सुंदर नहर जल संघर्ष कमेटी हर गांव में टीम तैयार करेगी

संवाद सहयोगी बवानीखेड़ा सुंदर नहर का पानी हर किसान जलघर तक पूरा पहुंचे पानी चोरी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 08:21 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 08:21 AM (IST)
सुंदर नहर जल संघर्ष कमेटी हर गांव में टीम तैयार करेगी
सुंदर नहर जल संघर्ष कमेटी हर गांव में टीम तैयार करेगी

संवाद सहयोगी, बवानीखेड़ा : सुंदर नहर का पानी हर किसान, जलघर तक पूरा पहुंचे, पानी चोरी को रोकने के लिए सुंदर नहर जल संघर्ष कमेटी हर गांव में टीम तैयार करेगी। सिचाई विभाग की टीम के साथ मिलकर रातों को गश्त अभियान भी चलाएगी। मौके पर कोई भी किसान पानी चोरी करता पकड़ा गया। इसके लिए पंचायत कर 11 हजार का जुर्माना लगाएगी। इतना ही नहीं चोरी करने वाले किसान के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा। यह बात सुन्दर नहर जलघर कमेटी ने गांव रतेरा में प्रैस वार्ता के दौरान कही। इस दौरान जल संघर्ष कमेटी के प्रधान जगदीश चन्द्र, शेर सिंह रतेरा, रतेरा के सरपंच चेतन प्रकाश, सुरेश किरावड़, राहुल राजपूत, एडवोकेट बलवान सिंह, अनिल नेहरा, बलराज चौहान, धनराज चौहान, सतीस चौहान, बलजीत तंवर, सुरेश तंवर ने बताया कि सुन्दर नहर में पानी की कमी को लेकर जमालपुर में महापंचायत हुई थी। जहां 38 गांवों में किसानों ने जलसंघर्ष कमेटी का निर्माण किया था। जिस अहम मुद्दे को सीएम व अधिकारियों तक पहुंचाने में मीडिया, हलका विधायक ने उनका पूरा साथ दिया। जिसके चलते हलके हजारों किसानों को चार दिन पानी मिल पाया। 38 गांवों में जलघर के टैंक फुल हो गए। किसानों को पानी नसीब हो गया। जो किसान पानी से वंचित रह गए, उनके साथ आज भी वो खडे़ है। उन्हें ईमानदार सीएम से उम्मीद है कि भविष्य में सुन्दर नहर में पूरा पानी देने का वादा पूरा करेंगे। इसके दौरान कमेटी ने हलके में किसानों सहित आम जनता को पानी दिलवाने में अहम भूमिका निभाने में हलका विधायक विशम्बर वाल्मीकि, सीएम, विधायक, एसीएस देवेंद्र सिंह, सिचाई विभाग के अधिकारियों, मीडिया, वार्ड आठ की जिला पार्षद रेणू बाला सहित 38 गांवों के किसानों का धन्यवाद भी किया।

chat bot
आपका साथी