बैंककर्मी पॉजिटिव मिलने पर शाखा में कामकाज किया बंद

कोरोना का प्रभाव अब ग्रामीण क्षेत्र में भी नजर आने लगा है। पिछले कुछ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 08:14 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 08:14 AM (IST)
बैंककर्मी पॉजिटिव मिलने पर शाखा में कामकाज किया बंद
बैंककर्मी पॉजिटिव मिलने पर शाखा में कामकाज किया बंद

संवाद सहयोगी, बाढड़ा : कोरोना का प्रभाव अब ग्रामीण क्षेत्र में भी नजर आने लगा है। पिछले कुछ दिनों के दौरान उपमंडल के विभिन्न गांवों में दर्जनों लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। वहीं कस्बे की एसबीआइ शाखा का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आने पर शाखा में आगामी आदेश तक कामकाज बंद कर दिया गया है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच सभी कर्मचारियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए है। बाढड़ा उपमंडल क्षेत्र में कोरोना की आहट नजर आने से ग्रामीणों की चिताएं बढ़ गई है। इनके अलावा एसबीआई बैंक के एक कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मंगलवार से प्रबंधन ने आगामी समय तक शाखा में लेनदेन बंद करते हुए सारे स्टाफ की कोविड जांच करवाई। बैंक प्रबंधक ने शाखा में आने वाले उपभोक्ताओं को आगामी आदेश आने तक बैंक में न आने की अपील की। तहसीलदार ने किए 31 के चालान

बाढड़ा कस्बे के बाजारों में बिना मास्क लगाकर घूमने वाले की अब खैर नहीं है। उपमंडल प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब सख्त तेवर अपनाने शुरु कर दिए हैं। पुलिस व प्रशासनिक टीमों का मास्क न पहनने वालों के खिलाफ चालान काटो अभियान चलाकर 31 लोगों पर जुर्माना लगाया। टीमों ने इस दौरान मुख्य क्रांतिकारी चौक व तहसील कार्यालय में पांच-पांच सौ रुपये का जुर्माना लगाया तथा भविष्य में बिना मास्क बाजार में न घूमने की सख्त चेतावनी दी। उपमंडल क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में दो कोरोना मरीज मिलने के बाद अब प्रशासन की नींद उड़ गई है तथा संक्रमित लोगों के उपचार के अलावा अब बिना मास्क रहने वालों को सजगता बरतने की मुहिम शुरू कर दी है। वहीं नियमों को न मानने वाले पर सख्ती बरतनी शुरु कर दी है। एसडीएम शंभु राठी के मार्गदर्शन में देश व प्रदेश में कोरोना की बढ़ती बीमारी को देखते हुए प्रशासन ने प्रत्येक आमजन से मुहं पर मास्क व सैनिटाइज का प्रयोग करते हुए भारी भीड़ से दूर रहने की अपील की। क्रांतिकारी चौक पर लोगों को किया जागरूक

अभियान के दौरान नायब तहसीलदार शेखर कुमार, थाना प्रभारी बीरसिंह की अगुवाई में एसआइ विशाल कुमार व एएसआई पवन कुमार के नेतृत्व में दो टीमों ने तहसील कार्यालय, जुई रोड व कस्बे के मुख्य क्रांतिकारी चौक पर जांच अभियान चलाकर लोगों को मास्क प्रयोग करने की अपील की। इस दौरान कई राहगीरों व व्यापारियों द्वारा मास्क प्रयोग न करने पर उनका मौके पर ही चालान कर 31 लोगों पर जुर्माना लगाया। 500 ग्रामीणों को लगाई वैक्सीन

बाढड़ा कस्बे सहित उपमंडल के आधा दर्जन गांवों में आज स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने कोरोना टीकाकरण मुहिम में पिछले एक सप्ताह से पांच सौ से अधिक ग्रामीणों को स्वेच्छा से कोविड टीकाकरण करवा कर लोगों से इसमें शामिल होकर सुरक्षित वातावरण बनाने की अपील की। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोपी के आह्वान पर वरिष्ठ चिकित्सक डा. भूपेन्द्र सिंह, स्वास्थ्य निरीक्षक डा. रामचंद्र धनासरी की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पिछले सप्ताह भर में बाढड़ा, हंसावास, जेवली, चांदवास इत्यादि गांवों में कोविड टीकाकरण अभियान चलाया। नंबरदार एसोसिएशन जिलाध्यक्ष राजबीर सिंह हंसावास, पूर्व सरपंच जयचंद, रमेश कुमार, आनंद, अनिल कुमार समेत इत्यादि ग्रामीणों ने कोविड शिविरों में पहुंच कर स्वयं ही टीकाकरण करवाया। उन्होंने लोगों से किसी तरह का संकोच न पालकर इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम खुद जागरुक बनेंगे तो समाज में नया संदेश जाएगा और प्रत्येक व्यक्ति को अपने चेहरे पर मास्क लगाते हुए एक दूसरे से दूरी बनाकर रहने की अपील की।

chat bot
आपका साथी