संविधान बचाओ दिवस के रूप में कितलाना टोल पर मनाई जाएगी बाबा साहेब की जयंती

जागरण संवाददाता भिवानी संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 14 अप्रैल को कितलाना टोल पर संविधा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 08:23 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 08:23 AM (IST)
संविधान बचाओ दिवस के रूप में कितलाना टोल पर मनाई जाएगी बाबा साहेब की जयंती
संविधान बचाओ दिवस के रूप में कितलाना टोल पर मनाई जाएगी बाबा साहेब की जयंती

जागरण संवाददाता, भिवानी : संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 14 अप्रैल को कितलाना टोल पर संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती संविधान बचाओ दिवस के रूप में मनाई जाएगी। इसकी घोषणा वक्ताओं ने टोल पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस दिन आन्दोलन के मंच चलाने की जिम्मेवारी बहुजन समाज के साथियों की रहेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा और उसके संगठन भी जगह-जगह बाबा साहब के नाम से कार्यक्रम करने की घोषणा कर रहे हैं। जबकि उनके कार्यकलाप बाबा साहब के मिशन के बिलकुल विपरीत है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब जाति विहिन, शोषण मुक्त, बराबरी, समतावादी, हर तरह के भेदभाव रहित समाजवादी समाज बनाना चाहते थे। भाजपा के लोग समाज को मनुवादी, सामंतवादी, गैर बराबरी आधारित जातिवाद की ओर ले जाना चाहते हैं। इसी वजह से इन्होंने बाबा साहब द्वारा निर्मित संविधान की प्रतियां जलाई थी। डा.भीमराव आंबेडकर ने सार्वजनिक क्षेत्र को बढ़ावा देने की नीतियां बनाई थी लेकिन आज भाजपा सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की हर इकाई को बेचने पर तुली है।

कितलाना टोल पर धरने के 109वें दिन खाप सांगवान 40 के सचिव नरसिंह डीपीई, धर्मबीर समसपुर, बिजेंद्र बेरला, मास्टर शेर सिंह, गंगाराम श्योराण, राजसिंह जताई, दिलबाग ग्रेवाल, कमल प्रधान, कृष्णा छपार, प्रेम कितलाना, रतन्नी डोहकी ने संयुक्त रूप से अध्यक्षता की। उन्होंने कटाई में अतिव्यस्त होने के बावजूद टोल पर हुई किसान महापंचायत को ऐतिहासिक बनाने पर सभी जिलेवासियों, खापों और संगठनों का आभार जताते हुए कहा कि इतनी भारी संख्या में उमड़ी भीड़ ने साबित कर दिया है कि कैसे भी हालात रहें पर किसान, मजदूर अपने हकों को लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज के लोग जहां भी बाबा साहब की जयंती मनाएंगे संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य उसमें शिरकत करेंगे। धरने का मंच संचालन कामरेड ओमप्रकाश ने किया। इस अवसर पर रणधीर कुंगड़, सुरजभान सांगवान, राजू मान, रणधीर घिकाड़ा, प्रोफेसर राजेन्द्र डोहकी, प्रोफेसर जगमिद्र सांगवान, राजकुमार हड़ौदी, करतार ग्रेवाल, आजाद सिंह अटेला, चंद्रभान छपार, जगदीश हुई, जागेराम डीपीई, राजबीर बोहरा, मीरसिंह निमड़ीवाली, सत्यवान कालुवाला, शमशेर सांगवान, रामफल देशवाल, प्रेम सिंह, महीपाल आर्य, महाबीर धानक, सब्बीर हुसैन इत्यादि मौजूद थे। कितलाना टोल सोमवार को भी टोल फ्री रहा।

chat bot
आपका साथी