कोरोना के खिलाफ आयुष टीम, घर-घर बांट रहे दवा

जागरण संवाददाता चरखी दादरी कोविड-19 से आमजन प्रभावित हुआ है। लंबे समय बाद भी इसका इलाज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 05:31 AM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:12 AM (IST)
कोरोना के खिलाफ आयुष टीम, घर-घर बांट रहे दवा
कोरोना के खिलाफ आयुष टीम, घर-घर बांट रहे दवा

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी:

कोविड-19 से आमजन प्रभावित हुआ है। लंबे समय बाद भी इसका इलाज नहीं मिल पाने के कारण प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। रोगों से लड़ने की शक्ति, योग को इसके बचाव के रूप में देखा जा रहा है। इसी के चलते दादरी जिला आयुष विभाग की टीम डा. सुनील जांगड़ा की अगुवाई में कंटेनमेंट जोन में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने वाली दवाओं का वितरण कर और लोगों को जागरूक किया जा रहा है। बीते करीब साढ़े चार माह के दौरान कोविड-19 का कहर देखने को मिला है। देश ही नहीं दुनिया के लाखों लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। दादरी जैसे छोटे से जिले में भी कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 200 को पार कर चुका है। आए दिन संक्रमितों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। कोरोना संक्रमण की शुरुआत के करीब पांच माह बाद भी कोरोना एंटी वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के कारण रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर इससे बचने के प्रयास किए जा रहे है। इसमें सबसे अहम भूमिका आयुष विभाग निभा रहा है। दादरी आयुष विभाग की टीम डा. सुनील जांगड़ा की अगुवाई में लोगों के घरों तक पहुंचकर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दवाओं का वितरण कर रही है। इसके अलावा लोगों को शारीरिक दूरी, नियमित योग, मास्क का प्रयोग, खान-पान का विशेष ध्यान रखने आदि से संबंधित शरीर को स्वस्थ रखने के उपाय बताए जा रहे हैं। बांटे रहे इम्यूनिटी बूस्टर : डा. सुनील

दादरी जिल के आयुष अधिकारी डा. सुनीज जांगड़ा ने बताया कि आयुष विभाग की टीम की ओर से बीते काफी समय से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए कंटेनमेंट जोन में पहुंचकर इम्यूनिटी बूस्टर का वितरण किया जाता है। इसके तहत लोगों को घर घर जाकर आयुष कवच, गिलोय धनवटी, समजनवटी इत्यादि रोग प्रतिरोधक दवाओं का वितरण किया जा रहा है। कोरोना योद्धाओं को भी की दवा वितरित

डा. सुनील जांगड़ा ने कहा कि कंटेनमेंट जोन के अलावा पुलिस कर्मी, सफाईकर्मी आदि कोरोना योद्धाओं को भी आयुष विभाग की ओर से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाएं उपलब्ध कराई है। ये है टीम सदस्य

आयुष विभाग की जो टीम लोगों को घरों तक इम्यूनिटी बूस्टर उपलब्ध कराती है उसमें डा. सुनील जांगड़ा, डा. प्रमिल फौगाट, डा. सोनभ डांगी, सुमेधा, सुनील कुमार, जगदीश चंद्र शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी