किराना स्टोर पर काम करने वाले युवक पर चाकू से बोला हमला
जागरण संवाददाता चरखी दादरी दादरी के भगवान परशुराम चौक के समीप स्थित एक किरयाणा स्ट
जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी के भगवान परशुराम चौक के समीप स्थित एक किरयाणा स्टोर पर काम करने वाले युवक पर एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया। चाकू युवक की जांघ में लगा। घायल युवक को उपचार के लिए रोहतक पीजीआइ रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दिए बयान में दादरी के लाधान पाना निवासी मनीष ने बताया कि वह भगवान परशुराम चौक के समीप स्थित एक किरयाणा स्टोर पर काम करता है। वीरवार रात को वह दुकान पर मौजूद था। उसी दौरान एक व्यक्ति वहां आया तथा उसे देख लेने की बात कही। जिसके चलते उनकी आपस में कहासुनी हो गई। मनीष ने बताया कि उसी दौरान उक्त व्यक्ति ने चाकू निकाल कर उस पर हमला कर दिया। हमले में चाकू उसकी जांघ पर जा लगा। उसके द्वारा शोर मचाने पर दुकान मालिक दलीप व अन्य लोग वहां आ गए। लोगों को आता देख हमलावर वहां से हथियार सहित फरार हो गया। जिसके बाद उसे उपचार के लिए दादरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रोहतक पीजीआइ रेफर कर दिया। घटना की जानकारी पाकर दादरी सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच शुरू की।
पुलिस ने घायल मनीष के बयान के आधार पर मूलरूप से भिवानी के वाल्मिकी नगर निवासी तथा वर्तमान में दादरी के भगवान परशुराम चौक के समीप रहने वाले नसीब के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जल्द गिरफ्तार होगा आरोपित : एसएचओ
दादरी सिटी थाना के कार्यवाहक एसएचओ बीर सिंह ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।