राहत न मिलने पर एसोसिएशन बोर्ड और डीईओ दफ्तर की करेंगे तालाबंदी

जागरण संवाददाता भिवानी पहली से आठवीं की कक्षाओं की 30 अप्रैल तक छुट्टी करने के मुद्दे को

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 11:48 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 11:48 AM (IST)
राहत न मिलने पर एसोसिएशन बोर्ड और डीईओ दफ्तर की करेंगे तालाबंदी
राहत न मिलने पर एसोसिएशन बोर्ड और डीईओ दफ्तर की करेंगे तालाबंदी

जागरण संवाददाता, भिवानी : पहली से आठवीं की कक्षाओं की 30 अप्रैल तक छुट्टी करने के मुद्दे को लेकर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन हरियाणा का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेशाध्यक्ष राम अवतार शर्मा के नेतृत्व में सोमवार को सांसद धर्मबीर सिंह से मिला। उनके अलावा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. जगबीर सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अजीत श्योराण को भी मांगों सम्बन्धी ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में भिवानी से अमित डागर, कर्ण मिरग, संजीव श्योराण, अजय गुप्ता, सुभाष अरोड़ा, पवन मेहता, नरेश अरोड़ा, हरिराम स्वामी, अमित नारु, सुरेंदर राठौर, धन सिंह अग्रवाल, दादरी से सुरेश सांगवान, प्रीतम फोगाट, मुन्ना लाल गुप्ता, संजीव, दीपक और फरीदाबाद से झम्मन लाल शर्मा व् प्रदीप शर्मा शामिल थे। सांसद धर्मबीर को रामअवतार शर्मा ने स्कूलों की परेशानियों से अवगत करवाते हुए कहा कि अभी तो स्कूल दोबारा से अपने पैरों पर खड़े होने लगे थे और अभी शिक्षा विभाग ने फिर से चोट मार दी। अभिभावक और बच्चे भी नहीं चाहते की स्कूल बंद हों। ऐसे में जब सब कुछ खुला है तो सिर्फ स्कूल ही बंद नहीं किए जाने चाहिए। बच्चों का एक साल कोरोना की भेंट चढ़ चुका है। उन्होंने सांसद को बताया कि अधिकतर स्कूलों की वित्तीय स्थिति ऐसी है कि ये इस वर्ष भी बंद हुए तो बिलकुल खत्म हो जाएंगे। अधिकतर स्कूल संचालक कर्ज के बोझ तले दबे हैं। मानसिक तौर पर बहुत परेशान हैं। साकार ने सभी वर्गों को कुछ न कुछ मदद दी है लेकिन प्राइवेट स्कूलों को किसी प्रकार कि कोई राहत नहीं दी है। सांसद ने डायरेक्टर एजुकेशन से बात कर कुछ समाधान ढूंढने के लिए कहा। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वे इस बारे में मुख्यमंत्री से भी चर्चा करेंगे। उन्होंने ओड-इवन का फार्मूला भी सुझाया। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. जगबीर सिंह से मिला और ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने डीईओ भिवानी और डीईओ दादरी को भी पत्र लिखकर सूचित किया। रामअवतार शर्मा ने कहा सरकार ने प्राइवेट स्कूलों को राहत नहीं दी तो 16 अप्रैल को राज्य भर में जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों के कार्यालयों की तालाबंदी की जाएगी। इसके साथ ही अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा 13 अप्रैल को एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल चंडीगढ़ में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर से मिलेगा।

chat bot
आपका साथी