100 से 200 किलोमीटर दूरी तक परीक्षा केंद्र बनाने पर आवेदकों ने जताया रोष

संवाद सहयोगी बाढड़ा उपमंडल के सैंकड़ों आवेदकों ने एचएसएससी द्वारा उप निरीक्षकों की लि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 08:18 AM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 08:18 AM (IST)
100 से 200 किलोमीटर दूरी तक परीक्षा केंद्र बनाने पर आवेदकों ने जताया रोष
100 से 200 किलोमीटर दूरी तक परीक्षा केंद्र बनाने पर आवेदकों ने जताया रोष

संवाद सहयोगी, बाढड़ा : उपमंडल के सैंकड़ों आवेदकों ने एचएसएससी द्वारा उप निरीक्षकों की लिखित परीक्षा के लिए 100 से 200 किलोमीटर तक परीक्षा केंद्र बनाए जाने पर रोष जताया है। बाढड़ा कस्बे के जुई रोड स्थित एक कोचिग केंद्र पर प्रेरक एसोसिएशन अध्यक्ष विनोद मांढी की अगुवाई में उपमंडल के आवेदकों ने बताया कि प्रदेश की भाजपा जजपा गठबंधन सरकार युवा विरोधी निर्णय ले रही है। बेरोजगारों के साथ मजाक किया जा रहा है। विपक्ष में रहते हुए भाजपा जजपा ने युवाओं से वायदा किया था कि उनको उनके गृह जिले में ही परीक्षा केंद्र उपलब्ध कराए जाएंगे लेकिन अब उनको दूर दराज जिलों के परीक्षा केंद्रों में भेजकर मानसिक व आर्थिक रूप से परेशान किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने पिछले सप्ताह ही हरियाणा पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा में बेरोजगार युवाओं व महिला आवेदकों के अभिभावकों से 18 लाख का मुनाफा कमाया वहीं अब सब इंस्पेक्टर परीक्षा के नाम पर भी उनका शोषण किया जा रहा है। पड़ोसी राज्य राजस्थान से कई गुणा अधिक समृद्ध होने का दावा करने वाली भाजपा सरकार वहां की सरकार के कल्याणकारी कार्यों पर भी नजर डाले जहां पर अध्यापकों की परीक्षा के लिए 16 लाख आवेदकों को निश्शुल्क यात्रा करवाने व सामाजिक संगठनों द्वारा जिला स्तर पर खाने का प्रबंधन किया जा रहा है। लेकिन हरियाणा प्रदेश में बार बार दूसरे जिलों में परीक्षा केंद्र बनाकर युवा बेरोजगारों खासकर छात्राओं व महिलाओं को परेशान किया जा रहा है। प्रदेश सरकार को विशेषकर महिलाओं के लिए तो कम से कम उनके गृह जिलों में ही परीक्षा केंद्र संचालित करवाने चाहिए। इस मौके पर सक्षम संघ अध्यक्ष जितेंद्र डांडमा, राहुल, विकास, अमित कुमार, धीरज कुमार, प्रदीप कुमार, मोहित कुमार, सरीन, जतिन कुमार इत्यादि भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी