गिरदावरी में किसी भी स्तर पर गड़बड़ी पर होगी कार्रवाई : डीसी

जागरण संवाददाता भिवानी गिरदावरी में किसी भी स्तर पर हुई गड़बड़ी पर संबंधित अधिकारियों

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Apr 2021 10:18 AM (IST) Updated:Sat, 03 Apr 2021 10:18 AM (IST)
गिरदावरी में किसी भी स्तर पर गड़बड़ी पर होगी कार्रवाई : डीसी
गिरदावरी में किसी भी स्तर पर गड़बड़ी पर होगी कार्रवाई : डीसी

जागरण संवाददाता, भिवानी : गिरदावरी में किसी भी स्तर पर हुई गड़बड़ी पर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गिरदावरी कार्य के संबंधित अधिकारियों को रविवार तक मिसमैच सूची तैयार कर उनकी पड़ताल करने के निर्देश दिए गए हैं। यह बात उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने शुक्रवार को खरीद एजेंसी के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा फसल गिरदावरी की वो सूची तैयार की जा रही है, जिसके आंकड़े आपस में मेल नहीं खाते और इस सूची की पड़ताल की जा रही है। उपायुक्त आर्य ने कहा कि प्रशासन द्वारा ई-गिरदावरी, कृषि विभाग व हरसैक की गई गिरदावरी के आंकड़ों का आपस में मिलान किया गया है। इनमें मिसमैच की सूची तैयार की गई है। इसके अलावा मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण की गई फसल का ब्यौरा भी देखा जा रहा है कि कितने क्षेत्र से कितनी फसल का पंजीकरण करवाया गया है। अधिकारियों से तहसील के हिसाब से फसल पंजीकरण की सूची तैयार करवाई गई है। किसान पांच और छह अप्रैल को कर सकते हैं दुरूस्त

उपायुक्त ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार पांच और छह अप्रैल को भी मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल खुला रहेगा। इसमें भूलवश गलत ढंग से फसल पंजीकरण करवाने वाले किसान अपनी फसल का पंजीकरण दुरूस्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि फसल खरीद के लिए मंडियों में किसानों को बिजली-पानी की समुचित सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। मंडियों के सफाई के निर्देश भी दिए गए हैं। उपायुक्त खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला की सभी मंडियों में सरकार द्वारा व जिला प्रशासन द्वारा मंडियों में किसान को प्रदान की जा रही सुविधाओं का बोर्ड लगवाना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने बताया कि मंडियों से फसल का नियमित रूप से उठान किया जाएगा। इसमें अतिरिक्त उपायुक्त, दो एचसीएच जिसमें नगराधीश व ईओ हुडा, सचिव आरटीए व जिला राजस्व अधिकारी को ड्यूटी लगाई है, जिनको दो-दो मंडी सौंपी जाएंगी। बैठक में डीआइओ पंकज बजाज, वेयरहाउस और हैफेड व कृषि विभाग से अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी