अंत्योदय परिवार उत्थान मेला हुआ संपन्न, 400 व्यक्तियों ने योजनाओं का उठाया लाभ

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेला सामाजिक विकास की दिशा में कारगर साबित होगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 06:11 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 06:11 PM (IST)
अंत्योदय परिवार उत्थान मेला हुआ संपन्न, 400 व्यक्तियों ने योजनाओं का उठाया लाभ
अंत्योदय परिवार उत्थान मेला हुआ संपन्न, 400 व्यक्तियों ने योजनाओं का उठाया लाभ

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेला सामाजिक विकास की दिशा में कारगर साबित होगा। इस मेले में आए हर एक परिवार को किसी ना किसी योजना का लाभ दिया जा रहा है। दादरी लघु सचिवालय परिसर में दो दिवसीय अंत्योदय परिवार उत्थान मेले के समापन अवसर पर उपायुक्त प्रदीप गोदारा ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि दो मेलों का आयोजन जिले में हो चुका है। जिनमें करीब चार सौ व्यक्तियों को सरकार की स्वरोजगार संबंधी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इन लाभपात्रों को द्वितीय चरण में 15-20 दिन बाद लोन के स्वीकृति पत्र सौंप दिए जाएंगे। उपायुक्त ने कहा कि दादरी जिला में अब 14-15 दिसंबर को बाढड़ा में और 16-17 दिसंबर झोझू में अंत्योदय मेले लगाए जाएंगे। इनमें शामिल होने वाले परिवारों से संपर्क कर उन्हें आर्थिक उत्थान के लिए प्रेरित किया जाएगा। दादरी एसडीएम डा. विरेंद्र सिंह ने बताया कि आज संपन्न हुए मेले के दौरान ई-श्रम पोर्टल पर अनेक श्रमिकों ने अपना पंजीकरण करवाया। पशुपालन विभाग की स्टाल पर पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए सौ से अधिक नागरिकों ने संपर्क किया। मत्स्य पालन, बागवानी विभाग, सक्षम पोर्टल, महिला विकास निगम, आजीविका मिशन, पीएनबी, भिवानी सैंट्रल कापरेटिव बैंक, नगरपरिषद, अनुसूचित एवं पिछड़े वर्ग कल्याण निगम, जिला बाल कल्याण परिषद आदि ने भी स्टाल लगाकर स्थानीय नागरिकों को अपनी-अपनी योजनाओं से अवगत करवाया।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर नगरपरिषद सचिव प्रशांत पाराशर, अग्रणी बैंक प्रबंधक जगमोहन शर्मा, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा. जसवंत जून, अनीता, रश्मि शर्मा, अशोक वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी वजीर सिंह दांगी, जिला कल्याण अधिकारी दीपिका सारसर, ग्रामीण आजीविका मिशन के शिवांशु मिश्रा, दीपक, विनय जोशी, आइटीआइ प्राचार्य अजय खोखर इत्यादि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी