कोरोना से जिले में हुई दूसरी मौत, 10 नए संक्रमित मिले

दादरी जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 08:06 AM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 08:06 AM (IST)
कोरोना से जिले में हुई दूसरी मौत, 10 नए संक्रमित मिले
कोरोना से जिले में हुई दूसरी मौत, 10 नए संक्रमित मिले

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की वीरवार शाम को मौत हो गई। मृतक बुजुर्ग दादरी का रहने वाला था। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अभी तक दो लोगों की मौत हो चुकी हैं। अब दादरी जिले में कोरोना के 244 एक्टिव मामले हैं।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दादरी के रोहिल्ला टेंट हाउस वाली गली निवासी 28 वर्षीय युवक, गांव चंदेनी निवासी 85 वर्षीय महिला, दादरी के वार्ड पांच निवासी 65 वर्षीय महिला, 20 वर्षीय युवक व 19 वर्षीय युवती, गांव सांवड़ निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं गांव रावलधी निवासी 70 वर्षीय महिला, दादरी की छोटी बाजारी निवासी 45 वर्षीय महिला, गांव काकड़ौली हट्टी निवासी 74 वर्षीय बुजुर्ग तथा गांव जीतपुरा निवासी 27 वर्षीय महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन्हें आइसोलेट करने के साथ ही इनके संपर्क में आए लोगों की जानकारी भी जुटाई जा रही है। दो लोगों की हो चुकी मौत

दादरी के डिप्टी सिविल सर्जन डा. संजय गुप्ता ने बताया कि 23 सितंबर को दादरी निवासी 97 वर्षीय एक बुजुर्ग के रेपिड किट से कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए थे। जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद परिजन वीरवार को उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में ले गए। वहां पर उनकी मौत हो गई। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि बीती दो जून की देर रात को दादरी के कोविड अस्पताल में भर्ती गांव ढाणी फौगाट निवासी करीब 39 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई थी। अभी तक दादरी जिले में कोरोना वायरस संक्रमित दो लोगों की मौत हो चुकी है। 321 लोग हो चुके हैं ठीक

दादरी जिले में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के 567 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 321 लोग ठीक हो चुके हैं तथा दो लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में 244 एक्टिव केस हैं। जिले में 1675 लोग सर्विलांस का समय पूरा कर चुके हैं तथा 5508 लोग होम क्वारंटाइन में हैं। फिलहाल 28 लोग आइसोलेशन में हैं। विभाग द्वारा अभी तक जांच के लिए भेजे गए 30 हजार 886 सैंपल में से 30 हजार 265 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी हैं। विभाग को 54 सैंपल की रिपोर्ट मिलने का इंतजार है।

chat bot
आपका साथी