दादरी में बुधवार को मलेरिया तथा मंगलवार को मिला डेंगू का एक और मामला, जलजमाव से और बढ़ा खतरा

जागरण संवाददाता चरखी दादरी जिले में डेंगू व मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा लगातार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 07:01 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 07:01 AM (IST)
दादरी में बुधवार को मलेरिया तथा मंगलवार को मिला डेंगू का एक और मामला, जलजमाव से और बढ़ा खतरा
दादरी में बुधवार को मलेरिया तथा मंगलवार को मिला डेंगू का एक और मामला, जलजमाव से और बढ़ा खतरा

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : जिले में डेंगू व मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को भी जिले के गांव साहूवास में मलेरिया का एक मामला सामने आया है। वहीं मंगलवार को दादरी के झज्जर घाटी क्षेत्र में डेंगू के एक मामले की पुष्टि हुई है। इस सीजन के दौरान अभी तक जिले में डेंगू व मलेरिया के छह-छह मामले मिल चुके हैं। दादरी में डेंगू का एक और मामला मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा संबंधित मरीज व उसके आसपास के घरों में मच्छरदानी वितरित कर दी है। साथ ही सोर्स रिडक्शन टीमों द्वारा भी अपनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। डेंगू व मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए प्रयास भी किए जा रहे हैं। विभाग की टीमों द्वारा घरों व अन्य प्रतिष्ठानों की जांच की जा रही है। इस दौरान यदि किसी घर या प्रतिष्ठान में जमा पानी में मच्छरों का लारवा पाया जाता है तो संबंधित व्यक्ति को नोटिस थमाया जा रहा है। साथ ही लारवा को नष्ट किया जाता है। इसके अलावा टीम द्वारा लोगों को सप्ताह में एक दिन ड्राई डे मनाने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। शहरी क्षेत्र में फोगिग के लिए विभाग द्वारा नगर परिषद को तथा ग्रामीण क्षेत्र के लिए संबंधित ग्राम पंचायत को दवा उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके अलावा लारवा को नष्ट करने के लिए तालाबों में गंबुजिया मछली भी छोड़ी गई हैं। यहां मिल चुके डेंगू, मलेरिया के मामले

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक दादरी की झज्जर घाटी, वार्ड 19 तथा प्रेम नगर, गांव खेड़ी बुरा, गांव समसपुर तथा गांव रणकोली में डेंगू का एक-एक मामला मिल चुका है। इसके अलावा गांव चरखी में दो, गांव साहूवास, गांव घसौला, गांव झींझर तथा गांव मालकोष में मलेरिया का एक-एक मामला सामने आया है।

यहां यह भी उल्लेखनीय है कि गंभीर बीमारी फैलाने वाले मच्छर कई दिनों से जमा पानी में अधिक पनपते हैं। वहीं दादरी में सितंबर माह के शुरूआत में हुई बरसात का पानी अभी भी कई कालोनियों व गांवों में भरा हुआ है। प्रशासन द्वारा दादरी के विभिन्न बाजारों व मुख्यमार्गों से पानी निकासी के तो इंतजाम किए जा रहे हैं, लेकिन कालोनियों, वार्डों की अंदरूनी गलियों में कई दिनों से जमा पानी की निकासी अभी तक नहीं हो सकी है। ऐसे में इस दूषित पानी में भी काफी मात्रा में मच्छर पनप रहे हैं। संबंधित विभाग द्वारा इन क्षेत्रों में फोगिग व दूषित पानी में मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है। जिसके कारण दिन-प्रतिदिन हालात और अधिक गंभीर होते जा रहे हैं। निश्शुल्क होती हैं जांच : डा. नरेश

दादरी के डिप्टी सिविल सर्जन डा. नरेश ने बताया कि दादरी के नागरिक अस्पताल में स्थित लैब में डेंगू, मलेरिया इत्यादि की निश्शुल्क जांच की जाती है। इसके अलावा विभाग द्वारा ब्लड बैंक से भी संपर्क किया गया है। यदि किसी मरीज को प्लेटलेट्स की जरूरत पड़ेगी तो वह भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी