बसों की कमी से क्षुब्ध छात्राओं ने मेहड़ा-झोझू रोड किया जाम, एक घंटे तक यातायात रहा बाधित

पिछले काफी समय से बसों की कमी से क्षुब्ध गांव मेहड़ा की दर्जनों छात्राओं ने बुधवार सुबह मेहड़ा से झोझू कलां मार्ग पर जाम लगा दिया। छात्राओं की संख्या अधिक होने के कारण गांव मेहड़ा पहुंचने से पहले ही बस में सवारियों की संख्या पूरी हो जाती है।

By Edited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 05:55 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 05:55 PM (IST)
बसों की कमी से क्षुब्ध छात्राओं ने मेहड़ा-झोझू रोड किया जाम, एक घंटे तक यातायात रहा बाधित
गांव मेहड़ा की छात्राओं को बस में जगह नहीं मिल पाती।

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : पिछले काफी समय से बसों की कमी से क्षुब्ध गांव मेहड़ा की दर्जनों छात्राओं ने बुधवार सुबह मेहड़ा से झोझू कलां मार्ग पर जाम लगा दिया। छात्राओं द्वारा जाम लगाने की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण भी छात्राओं के समर्थन में पहुंच गए। इस दौरान छात्राओं ने नारेबाजी भी की। रोडवेज अधिकारियों द्वारा वीरवार से ही एक और बस चलाने का आश्वासन देने के बाद छात्राओं ने जाम खोला। गौरतलब है कि गांव मेहड़ा से हर रोज दर्जनों की संख्या में छात्राएं कस्बा झोझू कलां स्थित महिला महाविद्यालय व सरकारी स्कूल में पढ़ने के लिए जाती है। गांव से ये छात्राएं रोडवेज बस में सवार होकर झोझू कलां पहुंचती है। फिलहाल भिवानी से एक रोडवेज बस हर रोज सुबह वाया कितलाना, रासीवास, बरसाना मोड़, मेहड़ा होते हुए झोझू कलां जाती है, लेकिन छात्राओं की संख्या अधिक होने के कारण गांव मेहड़ा पहुंचने से पहले ही बस में सवारियों की संख्या पूरी हो जाती है। जिसके चलते गांव मेहड़ा की छात्राओं को बस में जगह नहीं मिल पाती। दूसरे वाहनों के इंतजार में इन छात्राओं को अपने शिक्षण संस्थान पहुंचने में देरी हो जाती है। पिछले काफी समय से छात्राओं द्वारा दूसरी बस चलाने की मांग की जा रही थी, लेकिन अधिकारियों द्वारा इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा था। जिसके चलते छात्राओं को हर रोज इस समस्या का सामना करना पड़ रहा था। इसी से क्षुब्ध होकर दर्जनों छात्राओं ने बुधवार सुबह गांव मेहड़ा से झोझू कलां मार्ग पर जाम लगा दिया। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण भी वहां पहुंच गए। छात्राओं द्वारा जाम लगाने की सूचना पाकर झोझू कलां थाना प्रभारी राजबीर ¨सह मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्राओं व ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे रोडवेज अधिकारियों को मौके पर बुलाने की बात पर अड़े रहे। बाद में दादरी रोडवेज डिपो के सेक्शन आफिसर भूपेंद्र श्योराण व अन्य अधिकारी वहां पहुंचे तथा छात्राओं को वीरवार सुबह से ही एक और बस चलाने का आश्वासन दिया। साथ ही छुट्टी के समय जरूरत पड़ने पर झोझू कलां अड्डे से बस चलाने की बात कही। जिसके बाद छात्राओं व ग्रामीणों ने जाम खोला। मेहड़ा से झोझू कलां मार्ग पर करीब एक घंटे तक जाम लगने से दर्जनों की संख्या में वाहन भी दोनों तरफ फंसे रहे। इस दौरान भाकियू नेता सीटू मेहड़ा, लीला ठेकेदार, नवीन ठेकेदार, संदीप, रवि, विनोद, देवीलाल, आशीष, सतबीर, राजेश, अनिल इत्यादि भी मौजूद रहे। इस रूट पर आज से चलेगी बस वीरवार सुबह आठ बजे से छात्राओं के लिए दादरी डिपो की एक बस कितलाना अड्डे से झोझू कलां के लिए चलेगी। यह बस कितलाना से डोहकी, रासीवास, छपार, बरसाना मोड़, बिरही कलां, मेहड़ा होते हुए झोझू कलां पहुंचेगी। पौने नौ बजे झोझू पहुंच जाएगी बस : श्योराण दादरी रोडवेज डिपो के सेक्शन आफिसर भूपेंद्र श्योराण ने बताया कि छात्राओं की मांग पर वीरवार सुबह से ही एक और बस चलाई जाएगी। इस संबंध में उन्होंने झोझू महिला महाविद्यालय के प्राचार्य से भी बात की है। उन्होंने बताया कि सुबह आठ बजे चलकर यह बस पौने नौ बजे झोझू पहुंच जाएगी।

chat bot
आपका साथी