मांगों को लेकर आंगनबाड़ी वर्कर्स में रोष, आंगनबाड़ी केंद्रों पर ताला लगाकर हड़ताल आज से

जागरण संवाददाता चरखी दादरी आंगनबाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर्स यूनियन की प्रधान राजवंती फौगाट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 06:45 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 06:45 PM (IST)
मांगों को लेकर आंगनबाड़ी वर्कर्स में रोष, आंगनबाड़ी केंद्रों पर ताला लगाकर हड़ताल आज से
मांगों को लेकर आंगनबाड़ी वर्कर्स में रोष, आंगनबाड़ी केंद्रों पर ताला लगाकर हड़ताल आज से

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : आंगनबाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर्स यूनियन की प्रधान राजवंती फौगाट की अध्यक्षता में जिले की वर्कर्स एवं हेल्पर्स ने उपायुक्त कार्यालय में हड़ताल की सूचना देने, लघु सचिवालय में हड़ताल के लिए स्थान उपलब्ध करवाने को लेकर नोटिस दिया है। उन्होंने नोटिस के माध्यम से अवगत करवाया कि यूनियनों की संयुक्त तालमेल कमेटी ने मांगों को लेकर 22 नवंबर को सरकार, विभाग की निदेशिका आंदोलन व हड़ताल का नोटिस भेजा था। इस बारे 26 नवंबर को पुन: राज्य के सभी जिला उपायुक्तों के माध्यम से हजारों वर्कर्स ने आंदोलन का मांग पत्र भेजा था। लेकिन अभी तक विभाग व सरकार की ओर से उनकी मांगों पर बात करने के लिए कोई रूख नजर नहीं आ रहा। इसलिए पूरे प्रदेश में आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स अपने-अपने आंगनबाड़ी केंद्रों पर ताला लगाकार अपना रोष प्रकट करेंगी। इसी कड़ी में दादरी जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, हेल्पर्स आठ दिसंबर से हड़ताल पर रहेंगी। उन्होंने हड़ताल पर बैठने के लिए लघु सचिवालय में स्थान उपलब्ध करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जब तक आंगनबाड़ी वर्कर्स, हेल्पर्स की मांगे पूरी नहीं होती है तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इस अवसर पर जिला प्रधान राजवंती फौगाट, उप-प्रधान राजवंती कमोद, प्रेस सचिव कांता दादरी, खंड प्रधान मीरा, उप-प्रधान गीता मिर्च, सर्कल प्रधान बिमला, सर्कल प्रधान रेनू, जिला सचिव चांद कौर, सुनीता मिसरी, नरेश लोहरवाड़ा, बबीता लोहरवाड़ा, महेन्द्र कौर, दर्शना, बिमला, नीलम, चमेली, अंजू, सिलोचना खातीवास, बाला, कौशल्या, सोनिया अचीना, संदीप अचीना, नीलम रावलधी, मंजीत बौंद इत्यादि उपस्थित रही।

chat bot
आपका साथी