एड्स संक्रमित व्यक्ति भी समाज का एक हिस्सा है : डा. वर्मा

जागरण संवाददाता चरखी दादरी लोगों में एचआइवी एड्स संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 06:48 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 06:48 PM (IST)
एड्स संक्रमित व्यक्ति भी समाज का एक हिस्सा है : डा. वर्मा
एड्स संक्रमित व्यक्ति भी समाज का एक हिस्सा है : डा. वर्मा

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : लोगों में एचआइवी एड्स संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी है। इसी को लेकर विश्व भर में एक दिसंबर को व‌र्ल्ड एड्स दिवस मनाया जाता है। यह बात मंगलवार को स्थानीय बस स्टैंड के सामने स्थित बवासीर अस्पताल के संचालक डा. कृष्ण वर्मा ने गांव मेहड़ा में लोगों को जरूरी जानकारियां देते हुए कही। उन्होंने कहा कि उनके अस्पताल में एक दिसंबर से 15 दिसंबर तक एड्स जागरूकता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। जिसके दौरान लोगों को इस बीमारी के बारे में जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एड्स संक्रमित व्यक्ति भी समाज का हिस्सा है। उसके साथ किसी प्रकार का भेदभाव ना करें। हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि ऐसे मरीज की सार्वजनिक रूप से पहचान उजागर ना करें। ऐसे मरीज की समय समय पर काउंसलिग की जरूरत होती है ताकि वह नियमित रूप से दवाई ले और मानसिक रूप से कमजोर ना हो। हर गर्भवती महिला का एचआइवी टेस्ट किया जाना चाहिए और यदि महिला इस रोग से संक्रमित पाई जाती है तो महिला को तुरंत प्रभाव से दवाई दी जानी चाहिए ताकि होने वाले बच्चे को इस बीमारी के संक्रमण से बचाया जा सके। इस मौके पर निवर्तमान सरपंच सुमन देवी, सुधीर, डा. प्रदीप बोहरा, रेनू बोहरा, अत्तर नंबरदार, पूर्व सरपंच रामअवतार, मा. छाजूराम तिवाला, कुलदीप, संतलाल भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी