जनता दरबार में कृषि मंत्री ने किया 250 से अधिक शिकायतों का निपटारा

संवाद सहयोगी लोहारू लोक निर्माण विश्राम गृह में मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में कृषि मं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 07:25 AM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 07:25 AM (IST)
जनता दरबार में कृषि मंत्री ने किया 250 से अधिक शिकायतों का निपटारा
जनता दरबार में कृषि मंत्री ने किया 250 से अधिक शिकायतों का निपटारा

संवाद सहयोगी, लोहारू : लोक निर्माण विश्राम गृह में मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने जरूरतमंदों को 21 हजार रुपए से लेकर पांच लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया। जनता दरबार में करीब 250 लोगों ने अपनी समस्याएं रखी, जिनका कृषि मंत्री ने मौके पर ही समाधान किया। दरबार में उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने समस्याओं के सात दिन में समाधान करके रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।

कृषि मंत्री ने समसावास गांववासी दिव्यांग शमशेर को 51 हजार रुपए, विकास कुड़ल को 21 हजार रुपए, नरेश लोहारू को 21 हजार रुपए, सतीश ढ़ाणी रहीमपुर को 21 हजार रुपए, लोहारू निवासी सोनू को 21 हजार रुपए, फरटीया केहर निवासी पंकज कुमारी को 21 हजार रुपए देने की घोषणा की। दीपक कुड़ल वास ने आढ़ती द्वारा उनको फसल की कीमत नहीं देने की बात कहते हुए आर्थिक समस्या आने की समस्या रखी। इस पर कृषि मंत्री ने उसको 51 हजार रुपए देने की घोषणा की। इसी प्रकार से दुकान में आग से हुए नुकसान की भरपाई के लिए लोहारू के वार्ड नंबर एक निवासी ²ष्टिहीन महिला ममता को एक लाख रुपए की मदद देने की घोषणा की। गांव बुढ़ेड़ी निवासी विधवा महिला को 51 हजार रुपए तथा मकान में लगी आग की भरपाई के लिए कृषि मंत्री ने मोनू रहेजा को 51 हजार रुपए के साथ मदद की। लोहारू में करोड़ों की लागत से बनेगी सब्जी मंडी कृषि मंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि लोहारू में घुमंतू जाति के लोगों के रहने के लिए मकान बनाए जाएंगे ताकि उनके जीवन बसर के लिए परेशानी का सामना न करना पड़े। लोहारू प्रशासन द्वारा जरूरतमंदों को रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया जाएगा। कृषि मंत्री ने घोषणा की कि लोहारू में करोंड़ों रुपए की लागत से सब्जी मंडी का निर्माण करवाया जाएगा। पशुधन की बीमित राशि शीघ्र जारी करने के निर्देश जनता दरबार में कुछ पालकों ने कृषि मंत्री को बताया कि उनके ऐसे पशुओं की दुर्घटनाओं में मौत हो चुकी है, जिनका बीमा हुआ था। लेकिन उनकी बीमित राशि लंबे समय से नहीं मिली है। इस पर कृषि मंत्री ने शीघ्र बीमा राशि दिलवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा की इसके लिए पैसे की कमी नहीं रहने दी जाएगी। पेंशन संबधी समस्याओं के समाधान के लिए लगेगा कैंप जनता दरबार के दौरान उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिए कि लोहारू में सहायता शिविर लगाएंगे, जिसमें पात्र व्यक्तियों की पेंशन बनाई जाएंगी। उन्होंने राजस्व संबंधी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सात दिन के अंदर लंबित इंतकाल दर्ज करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम जगदीशचंद्र, डीएसपी सुरेश कुमार, डीडीपीओ राम सिंह लोहचब, उप निदेशक कृषि आत्माराम गोदारा, कार्यकारी अभियंता दलीप कुमार, राहुल बेरवाल, संजय रंगा, अजय राठी, सिविल सर्जन डा. सपना गहलावत, उप तहसीलदार सुरेश कौशिक व अशोक कुमार, डीएसडब्लूओ केएल भारद्वाज, डीडब्लूओ देवेंद्र सिंह, डा. जयपाल सिंह, नपा सचिव तेजपाल तंवर के अलावा मंडल अध्यक्ष राजीव श्योराण, कमलेश भोड़ूका, विजय शेखावत, प्रधान दौलत राम सोलंकी, गजानंद अग्रवाल, एडवोकेट संजय नेहरा, सतबीर चहड़, रोहतास लांबा, सहित अनेक गणमान्य नागिरक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी