कृषि विभाग ने खाद, बीज की जांची गुणवत्ता, लिए सैंपल

चरखी दादरी : जैसे ही फसलों की बुआई, बिजाई का समय शुरू हुआ है इसके

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Nov 2018 12:11 AM (IST) Updated:Fri, 23 Nov 2018 12:11 AM (IST)
कृषि विभाग ने खाद, बीज की जांची गुणवत्ता, लिए सैंपल
कृषि विभाग ने खाद, बीज की जांची गुणवत्ता, लिए सैंपल

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : जैसे ही फसलों की बुआई, बिजाई का समय शुरू हुआ है इसके साथ ही खाद, बीज की मांग भी बढ़ गई है। इस बीच खाद बिक्री केंद्रों पर किसानों की भीड़ उमड़ रही है। कई जगहों पर खाद वितरण में धांधली, गुणवत्ता की कमी संबंधी शिकायतें भी सामने आ रही हैं। जिन पर संबंधित विभागों के अधिकारी तत्परता से कदम उठाते हुए जांच पड़ताल कर रहे हैं।

इसी कड़ी में भिवानी से गुण नियंत्रण निरीक्षक डा. सुरेंद्र कुमार व दादरी उपमंडल कृषि अधिकारी डा. ईश्वर ¨सह ने बृहस्पतिवार को जिले के कई गांवों में केंद्रों पर पहुंच कर यूरिया खाद के सैंपल लिए और उन्हें जांच के लिए लैब भिजवाया। अधिकारियों की टीम ने गांव बेरला, कादमा के खाद विक्रेताओं से यूरिया खाद के सैंपल लिए और जांच के लिए परीक्षण प्रयोगशाला में भिजवाया। निरीक्षण टीम के साथ किसान धर्मवीर ¨सह कान्हड़ा भी थे। किसान ने विभाग से खाद गुणवत्ता जांच की मांग विभाग से की थी और इस संबंध में शिकायत भी दर्ज कराई थी। टीम सदस्यों ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा समय-समय पर गुण नियंत्रण अभियान चलाया जाता है ताकि जिले के किसानों को उच्च गुणवत्ता के फसली बीज, दवाइयां, कीटनाशक व खाद मिले।

chat bot
आपका साथी