सुबह से कतारों में लगने के बाद खाद न मिलने से क्षुब्ध किसानों ने जताया रोष, पुलिस पहुंची मौके पर

जागरण संवाददाता चरखी दादरी दादरी जिले में पिछले कई दिनों से खाद की किल्लत को लेकर कि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 06:14 PM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 06:14 PM (IST)
सुबह से कतारों में लगने के बाद खाद न मिलने से क्षुब्ध किसानों ने जताया रोष, पुलिस पहुंची मौके पर
सुबह से कतारों में लगने के बाद खाद न मिलने से क्षुब्ध किसानों ने जताया रोष, पुलिस पहुंची मौके पर

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी जिले में पिछले कई दिनों से खाद की किल्लत को लेकर किसानों में रोष बढ़ता जा रहा है। दादरी की पुरानी अनाज मंडी स्थित खाद बिक्री केंद्र पर भी खाद की कमी के चलते किसानों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही है। शुक्रवार को सुबह से ही लाइन में लगने के बावजूद खाद न मिलने से क्षुब्ध किसानों ने जमकर रोष जताया। खाद लेने के लिए वहां कृषक महिलाएं भी मौजूद रही। किसानों के बढ़ते रोष को देखते हुए पुलिस भी मौके पर पहुंची। किसानों ने आरोप लगाया कि सुबह से कतार में लगने के बाद भी उनका नंबर नहीं आ रहा है। किसानों ने बताया कि केंद्र पर खाद की पूरी खेप नही पहुंची है। खाद के लिए आए ट्रकों से वितरण के मामले में अनियमितताएं बरती जा रही हैं। खाद को अन्य जगहों पर उतरवाया जा रहा है। इसी प्रकार दादरी के ढाणी रोड रेलवे फाटक के समीप इफको केंद्र पर भी शुक्रवार को किसानों को लंबी-लंबी कतारें लगी हुई थी। हालांकि वहां खाद वितरित की जा रही थी लेकिन किसानों को काफी इंतजार करना पड़ रहा था। सुबह पांच बजे से लगानी पड़ती है लाइन : सुरेंद्र

गांव मिसरी निवासी सुरेंद्र ने बताया कि एक सप्ताह से उन्हें खाद लेने के लिए सुबह पांच बजे से लाइन में लगना पड़ता है। लेकिन इसके बावजूद खाद मिलने की कोई गारंटी नही है। यहां पर कोई भी प्रशासनिक व विभाग का अधिकारी सुध लेने के लिए नही पहुंचा है। नहीं पहुंचा कोई अधिकारी : राजकुमार

गांव सेहलंग निवासी राजकुमार ने बताया कि समय पर खाद ना मिलने से किसानों में काफी रोष है। यहां पर कोई अधिकारी सुध लेने के लिए अधिकारी भी नही पहुंच रहे। उन्होंने खाद वितरण में अनियमितताएं बरते जाने के आरोप भी लगाए। काम छोड़कर लगना पड़ता है कतार में : नीलम

गांव गोठड़ा निवासी नीलम देवी ने बताया कि घर का काम छोड़ कर वह यहां सुबह से ही लाइन में खड़ी है। भूख प्यास से बुरा हाल है। खाद ना मिलने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। छोटे बच्चे छोड़कर लगी हूं कतार में : उषा

गांव गोठड़ा निवासी उषा ने बताया कि उनके घर पर दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। स्कूल में जाने के लिए उन्हें मदद की आवश्यकता पड़ती है लेकिन खाद लेने के लिए उन्हें पिछले चार दिन से शहर आना पड़ रहा हैं जिससे काफी समस्याएं उत्पन्न हो रही है। पुलिस भी रही मौजूद

खाद बिक्री केंद्र पर भीड़ को काबू करने व किसी अप्रिय घटना के संदेश को देखते हुए चरखी दादरी पुलिस भी मौजूद रही। पुलिस के जवान भी को नियंत्रित करने व अनुशासन बनाने के लिए तैनात रहे।

chat bot
आपका साथी