्रदोपहर बाद छाए बादल, किसानों की बढ़ी ¨चताएं

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : मौसम में आ रहे बदलाव के चलते तापमान में भी उतार चढ़ाव क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Feb 2018 03:01 AM (IST) Updated:Tue, 06 Feb 2018 03:01 AM (IST)
्रदोपहर बाद छाए बादल, किसानों की बढ़ी ¨चताएं
्रदोपहर बाद छाए बादल, किसानों की बढ़ी ¨चताएं

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी :

मौसम में आ रहे बदलाव के चलते तापमान में भी उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी है। पिछले चार पांच दिनों से दिनभर तेज धूप निकलती है वहीं रातें काफी ठंडी रहती हैं। सोमवार को भी सुबह से धूप निकलने से लोगों को ठंड से काफी राहत मिली वहीं दोपहर बाद बादल छाए रहने से मौसम में बदलाव दिखाई दिया। पिछले 24 घंटों के दौरान जिले में अधिकतम तापमान 23 व न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बदलते मौसम का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ा है। जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में इन दिनों तेजी से कई प्रकार की बीमारियां पैर फैला रही हैं। स्थानीय निजी व सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ को देखकर स्थिति की गंभीरता का अनुमान लगाया जा सकता है। स्थानीय चिकित्सकों का कहना है कि मौसम में बदलाव के चलते आम लोगों को स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावधानियां रखनी जरूरी हैं। इन दिनों विशेषकर हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, एलर्जी, अस्थमा, दमा, श्वांस व फेफड़ों इत्यादि की बीमारियों से प्रभावित मरीजों, बुजुर्गों, छोटे बच्चों के प्रति सतर्कता बरतनी चाहिए। किसी भी बीमारी के लक्षण दिखाई देने पर समीप के चिकित्सक से जांच करवानी चाहिए। स्वास्थ्य के प्रति उपेक्षा गंभीर समस्याओं का कारण बन सकती है।

बाक्स

रोज गार्डन में रौनक

दादरी नगर के सबसे बड़े रोज गार्डन में पिछले एक सप्ताह से पुन: काफी चहल पहल नजर आने लगी है। यहां सुबह, सायं व रात्रि तक घुमते फिरते, सैर व व्यायाम करते दिखाई दे रहे हैं। सायं के समय बड़ी संख्या में बच्चों सहित परिवार यहां आ रहे हैं। गार्डन के बाहर खाने पीने के सामान की स्टालें काफी संख्या में लगने से यहां मेले जैसा दृश्य बना रहता है।

----

किसानों की बढ़ी ¨चताएं

पिछले एक सप्ताह से तापमान बढ़ने, दिनभर धूप छाए रहने से रबी की फसलों को लेकर किसानों की ¨चताएं बढ़ रही है। किसानों का कहना है कि इन दिनों गेहूं, चना, सरसों इत्यादि की फसलों के लिए नमी व ठंड की अत्यंत जरूरत है। यदि तापमान बढ़ता है तो फसलों की बढ़तवार रूक सकती है। पिछले एक सप्ताह से तापमान बढ़ने से फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।

--------

पिछले 10 दिनों का तापमान

वार दिनांक अधिकतम न्यूनतम

सोमवार 05.02.18 23

9

रविवार 04.02.18 24 8

शनिवार 03.02.18 23 7

शुक्रवार 02.02.18 26 10

बृहस्पतिवार 01.02.18 25 9

बुधवार 31.01.18 25 9

मंगलवार 30.01.18 24 9

सोमवार 29.01.18 23 8

रविवार 28.01.18 22 6

शनिवार 27.01.18 21 4

chat bot
आपका साथी