छह माह बाद कल से खुलेंगे स्कूल, शिक्षा विभाग की 42 टीमें रखेंगी निगरानी, 6540 अभिभावकों ने दी अनुमति

कोविड-19 के चलते स्कूल लंबे समय से बंद है। जिससे बच्चों की पढ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 08:06 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 08:06 AM (IST)
छह माह बाद कल से खुलेंगे स्कूल, शिक्षा विभाग की 42 टीमें रखेंगी निगरानी, 6540 अभिभावकों ने दी अनुमति
छह माह बाद कल से खुलेंगे स्कूल, शिक्षा विभाग की 42 टीमें रखेंगी निगरानी, 6540 अभिभावकों ने दी अनुमति

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : कोविड-19 के चलते स्कूल लंबे समय से बंद है। जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। लेकिन अब शिक्षा विभाग करीब छह माह बाद कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए सोमवार से स्कूल खोलने जा रहा है। जिसके लिए जिले के साढे़ छह हजार से अधिक अभिभावक ऑनलाइन अनुमति प्रदान कर चुके हैं। अभिभावकों द्वारा अनुमति प्राप्त विद्यार्थियों को ही विद्यालयों में प्रवेश दिया जाएगा। वहीं शिक्षा विभाग की 42 टीमें जिले के विद्यालयों का दौरा कर निर्देशों की पालना का निरीक्षण करेंगे।

कोविड 19 के चलते मार्च माह में विद्यालयों को बंद कर दिया गया था। जिसके बाद से केवल ऑनलाइन कक्षाओं के जरिए पाठ्यक्रम को पूरा करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन इस दौरान विद्यार्थियों को तकनीकी व अध्यापक द्वारा बात को समझने में कई प्रकार की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा। जिसके चलते पाठ्यक्रम संबंधी कई बातों को समझने से विद्यार्थी वंचित रह गए। लेकिन अब शिक्षा विभाग स्कूल खोल रहा है जिससे विद्यार्थी पाठ्यक्रम संबंधी जो बातें रह गई थी उन्हें स्पष्ट कर पाएंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। अभिभावकों ने दी अनुमति

दादरी शिक्षा अधिकारी जयप्रकाश सभ्रवाल ने कहा कि विद्यालय में केवल वे ही विद्यार्थी आ पाएंगे जिनके अभिभावक उन्हें आने की अनुमति प्रदान करेंगे। इसके लिए कक्षा दसवीं व बारहवीं के 6540 विद्यार्थियों को स्कूल आने के लिए अभिभावकों द्वारा ऑनलाइन अनुमति प्रदान की गई है। जबकि कक्षा नौंवी व ग्यारहवीं के विद्यार्थियों को ऑफलाइन अनुमति पत्र भरकर अभिभावकों के हस्ताक्षर सहित इसे लेकर आना होगा। शिक्षा विभाग की टीमें रखेंगी निगरानी: डीईओ

दादरी जिला शिक्षा अधिकारी जयप्रकाश सभ्रवाल ने कहा कि विभाग द्वारा स्कूल खोलने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शुरुआत में विद्यालयों में कक्षाएं नहीं लगाई जाएंगी विद्यार्थी केवल अध्यापकों से परामर्श ही ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि सभी राजकीय व निजी विद्यालयों के स्टाफ को शारीरिक दूरी, सैनिटाइज का प्रयोग इत्यादि आवश्यक दिशा निर्देशों की पालना के लिए आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इसकी निगरानी के लिए शिक्षा विभाग द्वारा एक डीईओ, तीन बीईओ व 38 कलेस्टर सहित कुल 42 टीमों का गठन किया गया है। जो विद्यालयों में पहुंचकर स्थिति का जायजा लेंगे। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में कक्षाएं लगाई जाएंगी व स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की अवहेलना होगी उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अध्यापकों का होगा कोरोना टेस्ट

जिला शिक्षा अधिकारी जयप्रकाश संभ्रवाल ने कहा कि जल्द ही सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के सभी स्टाफ सदस्यों का जल्द ही कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए वे सोमवार को दादरी सीएमओ से मिलकर समय व स्थान का निर्धारण करेंगे।

chat bot
आपका साथी