ढाणी भाकरा माइनर में 25 साल बाद पहुंचा टेल पर पूरा पानी

संवाद सहयोगी बहल प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल के प्रयासों से सिचाई विभाग के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 05:42 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 05:42 PM (IST)
ढाणी भाकरा माइनर में 25 साल बाद पहुंचा टेल पर पूरा पानी
ढाणी भाकरा माइनर में 25 साल बाद पहुंचा टेल पर पूरा पानी

संवाद सहयोगी, बहल : प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल के प्रयासों से सिचाई विभाग के अधिकारियों की मेहनत की बदौलत सोमवार को ढाणी भाकरा माइनर में करीब 25 साल बाद टेल पर पूरा पानी पहुंचा। किसान नहरी पानी से अपने खेतों की सिचाई कर अच्छी पैदावार ले सकेंगे। एसडीओ परमवीर सिंह ने बताया कि टिब्बों में इस माइनर का अस्तित्व ही खत्म हो चुका था। यह माइनर अबांडेड पड़ी थी। सिर्फ कागजों में ही माइनर थी, धरातल पर यह माइनर मिट्टी व पेड़ पौधों से ढक चुकी थी। ईशरवाल डिस्ट्रीब्यूटरी में से यह माइनर निकलती है जो कि 12.5 बूर्जी इसकी लंबाई है। 64 लाख की लागत से इस माइनर का दोबारा निर्माण करवाया गया है। सिचाई विभाग के अधिकारियों ने टेल तक पानी पहुंचाने पर समस्त सिधनवा तथा हरियावास के ग्रामीणों ने कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल का आभार व्यक्त किया है और सिचाई विभाग के अधिकारियों की मेहनत की सराहना की है। उन्होंने कहा कि सरकार किसान हितैषी है। किसानों के हित में सरकार ने अनेक कल्याणकारी निर्णय लिए गए हैं। जिससे किसान को सीधा फायदा हुआ है। लोहारू विधानसभा क्षेत्र कि सभी नहरों के टेल तक पानी पहुंचा कर सरकार ने एक सराहनीय कार्य किया है। इससे पूर्व भी कृषि मंत्री जेपी दलाल के निर्देशानुसार क्षेत्र की सभी नहरों के टेल तक पानी पहुंचाया गया है, ताकि किसान अपनी फसल की सिचाई कर अच्छी पैदावार ले सके। इस अवसर पर एक्सईएन पवन वर्मा, एसडीओ परमवीर सिंह, जेई विवेक, जेई परमजीत सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी