सरकारी कालेज खोलने की मांग के समर्थन में हस्ताक्षर किए अधिवक्ताओं ने

जिला मुख्यालय पर सरकारी पीजी कालेज हस्ताक्षर अभियान के तहत सोमवार को डोर टू डोर हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ दादरी कोर्ट परिसर में किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 07:11 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 07:11 AM (IST)
सरकारी कालेज खोलने की मांग के समर्थन में हस्ताक्षर किए अधिवक्ताओं ने
सरकारी कालेज खोलने की मांग के समर्थन में हस्ताक्षर किए अधिवक्ताओं ने

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : जिला मुख्यालय पर सरकारी पीजी कालेज हस्ताक्षर अभियान के तहत सोमवार को डोर टू डोर हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ दादरी कोर्ट परिसर में किया गया। हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ पूर्व बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार गर्ग, एडवोकेट मंजीत चाहार, एडवोकेट भूपेंद्र सनवाल, संदीप कुमार, राजपाल वर्मा ने अपने-अपने हस्ताक्षर कर समर्थन दिया। उन्होंने हस्ताक्षर मांग पत्र सरकारी पीजी कालेज कमेटी सदस्य रोहताश शर्मा को सौंपा। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मांग की है कि वे जिला मुख्यालय पर सरकारी पीजी कालेज खोलकर इस क्षेत्र का विकास करवाने में अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं शिक्षा के क्षेत्र में नई-नई योजनाएं लाकर एवं अभियानों को चलाकर शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे है। इसके लिए प्रत्येक जिला मुख्यालय पर सरकारी कालेज खोलकर सुविधाएं दी जा रही हैं तो फिर चरखी दादरी जिला मुख्यालय को क्यों वंचित रखा जा रहा है। यहां की जनता एवं विद्यार्थियों से भेदभाव क्यों किया जा रहा है। अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री से इस क्षेत्र के लोगों को शीघ्र से शीघ्र एक सरकारी पीजी कालेज दिलाने की मांग की है ताकि इस क्षेत्र के छात्रों को भी लाभ मिल सके। इस अवसर पर एडवोकेट विकास चाहर, विजय कुमार, विनोद राणा, रविद्र सिंह, नवीन कुमार, शिवम शर्मा, संदीप तिलावत एडवोकेट, मुंशी प्रेमचंद, मुंशी साधु राम इत्यादि का सहयोग रहा।

.......

अनिल शर्मा

chat bot
आपका साथी