कोरोना संक्रमण बचाव के लिए प्रशासन ने जारी की हिदायतें, गाइडलाइनों की पालना न करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

उपायुक्त राजेश जोगपाल ने कहा है कि कोरोना से बचाव और लोग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 07:45 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 07:45 AM (IST)
कोरोना संक्रमण बचाव के लिए प्रशासन ने जारी की हिदायतें, गाइडलाइनों की पालना न करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
कोरोना संक्रमण बचाव के लिए प्रशासन ने जारी की हिदायतें, गाइडलाइनों की पालना न करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : उपायुक्त राजेश जोगपाल ने कहा है कि कोरोना से बचाव और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने मास्क न लगाने तथा कोविड-19 के नियमों का पालन न करने वालों पर अधिक सख्ती करने का निर्णय लिया है। लोगों से अपील है कि प्रशासन का सहयोग करें और जब तक जरूरी न हो तब तक अपने घर से बाहर न निकलें। अगर बाहर आना पड़े तो हमेशा मास्क पहने और उचित दूरी बनाए रखें। साथ ही बार-बार अपने हाथों को धोते रहें।

उपायुक्त शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला में कोरोना की स्थिति को लेकर अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। बैठक में उपायुक्त ने कोरोना के मौजूदा हालात पर चर्चा करते हुए कहा कि सभी सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की आम जनता से ज्यादा ड्यूटी है। हम सभी को स्वयं को स्वस्थ रखते हुए आम लोगों की रक्षा करनी है। लोगों की सुरक्षा की अहम जिम्मेदारी हम सब पर है। ऐसे में प्रशासन को सख्त होना पड़ेगा ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। प्रशासन की ओर से अब बिना मास्क घूमने वालों और कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्यवाही होगी। इस कार्य में लगी टीमें सख्ती बरतते हुए नियम नहीं मानने वाले ज्यादा से ज्यादा लोगों पर कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि इस समय समाज को सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सबसे ज्यादा जरूरत है। सभी विभागाध्यक्ष बिना अनुमति के मुख्यालय न छोड़ें और हर समय तैयार रहें। समारोह के लिए अनुमति जरूरी

उपायुक्त ने कहा कि सरकार के निर्देशों के अनुसार अब कोई भी समारोह सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक ही किया जा सकता है और इस दौरान सरकार द्वारा निर्धारित संख्या का भी ध्यान रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि किसी भी शादी समारोह, सामाजिक, धार्मिक या राजनैतिक कार्यक्रम सहित अंतिम संस्कार के लिए भी जिला प्रशासन से अनुमति लेनी जरूरी है। उपायुक्त ने कहा कि आगामी दिनों में जिनके घर भी शादी होनी है वे तुरंत अनुमति के लिए आवेदन करें। बिना अनुमति के शादी, सामाजिक, धार्मिक या राजनैतिक कार्यक्रम सहित अंतिम संस्कार में नियमों का उलंघन करने वालों पर भारतीय दंड संहिता और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत सख्त कार्यवाही होगी। कोताही बरतने वाले मैरिज हॉल, मैरिज लॉन, होटल, टेंट, कैटर्रस इत्यादि पर भी कार्यवाही होगी। जरूरत पड़ी तो जिला प्रशासन ओर अधिक सख्त कदम उठाएगा। कार्यालयों में न चलाएं एसी

उपायुक्त ने कहा कि जिले में विभिन्न स्थानों पर स्थित किसी भी कार्यालय में एसी के प्रयोग को वर्जित कर दिया गया है। किसी भी कार्यालय में अगर एसी का प्रयोग किया जाता है तो संबंधित विभागाध्यक्ष इसके लिए जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि विभागाध्यक्ष अपने कार्यालय में भी सभी स्टाफ सदस्यों को मास्क पहनने के लिए कहें और ऐसा न करने पर उनके भी चालान कांटे जाए।

अधिकारी, कर्मचारियों का हर सप्ताह टेस्ट

उपायुक्त ने सिविल सर्जन डा. सुदर्शन पंवार को कहा कि जब तक आम लोगों की सेवा में लगे अधिकारी एवं कर्मचारी स्वस्थ नहीं रहेंगे तब तक लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की जा सकती है। ऐसे में सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारियों का प्रत्येक सप्ताह टेस्ट करवाएं। उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना के केसों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। पिछले चार दिन में जिले में सौ से ज्यादा केस आ चुके हैं। ऐसे में सभी को और अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। कंटेनमेंट जोन में सावधानी से करें कार्य

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त डा. राहुल नरवाल ने कहा कि नगर परिषद सहित सभी संबंधित विभागों को कंटेनमेंट जोन में कार्य करते समय ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। कंटेनमेंट जोन में संक्रमण का ज्यादा खतरा है। ऐसे में नगर परिषद इन क्षेत्रों से कूड़ा उठाने वाले कर्मचारियों को अतिरिक्त सुरक्षा के साथ वहां भेजें। कंटेनमेंट जोन को समय पर सैनिटाइज करवाएं। ये रहे मौजूद

बैठक में एसडीएम डा. विरेंद्र सिंह, शंभू राठी, नगराधीश अमित मान, डीएसपी रामसिंह बिश्नोई, डा. जसवंत, श्याम सुंदर, नीलम शर्मा, जयप्रकाश सभ्रवाल, प्रकाश फौगाट, गीता सहारण, नीलकमल, विनोद चावला, अमित लांबा, निरंजन लाल, प्रीतम सिंह, प्रशांत पराशर, अंकित सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी