विवाह समारोह में डिस्पोजल सामग्री का प्रयोग किया तो होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता भिवानी लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए सभागार में शहर के बैंक्वेटहॉल और धर्मश्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Feb 2021 08:09 AM (IST) Updated:Tue, 09 Feb 2021 08:09 AM (IST)
विवाह समारोह में डिस्पोजल सामग्री का प्रयोग किया तो होगी कार्रवाई
विवाह समारोह में डिस्पोजल सामग्री का प्रयोग किया तो होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, भिवानी : लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए सभागार में शहर के बैंक्वेटहॉल और धर्मशाला संचालकों की बैठक में नगर परिषद अधिकारियों ने उनको एनजीटी के निर्देशों की पालन करने को कहा। नगर परिषद के अधिकारियों ने कहा कि एनजीटी के निर्देशों के तहत कचरा प्रबंधन नहीं करने वाले बैंक्वेट हॉल व धर्मशालाओं को सील किया जाएगा। नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता संजय यादव ने निर्देश देते हुए कहा कि बैंकेट हॉल व धर्मशालाओं में आयोजित होने वाले विवाह व अन्य किसी समारोह में डिस्पोजल सामग्री का प्रयोग न किया जाए। इसके साथ ही वहीं पर तरल कचरा प्रबंधन की व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि नगर परिषद प्रशासन द्वारा बैंकेट हॉल व धर्मशालाओं का औचक निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान यदि एनजीटी के निर्देशों की अवहेलना पाई जाती है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बैठक के दौरान शहर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्य कर रहे टीम लीडर सन्नी शर्मा ने बैंकेट हॉल व धर्मशाला संचालकों को कचरा प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान नगर परिषद के सफाई निरीक्षक विकास देशवाल व संजय कुमार सहित शहर के अनेक बैंकेट हॉल व धर्मशाला संचालक मौजूद रहें। वहीं दूसरी ओर नगर परिषद प्रशासन इस बैठक के बाद बैंकेट हॉल व धर्मशाला संचालकों को दादरी रोड पर बने कचरा प्रबंधन प्लांट पर लेकर पहुंचा और उनको कचरा प्रबंधन के बारे में बारीकी से बताया।

chat bot
आपका साथी