जीवन में सतत और संयम का पालन करेंगे: आचार्य

जागरण संवाददाता भिवानी हमें अपने जीवन में सतत और संयमित उपभोग अभियान का पूरी तरह से पालन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 04:51 AM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 04:51 AM (IST)
जीवन में सतत और संयम का पालन करेंगे: आचार्य
जीवन में सतत और संयम का पालन करेंगे: आचार्य

जागरण संवाददाता, भिवानी: हमें अपने जीवन में सतत और संयमित उपभोग अभियान का पूरी तरह से पालन करना चाहिए। श्रीसनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय में चौ. बंसी लाल विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग की ओर से सतत और संयमित उपभोग अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय के प्राचार्य आचार्य विनय मिश्र ने अपने विचार व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन काल में कम से कम 10 पेड़ अवश्य लगाने चाहिए और अपने आसपास के वातावरण को किसी भी प्रकार से प्रदूषित नहीं करना चाहिए। हमें पीने लायक पानी के संरक्षण के लिए जल का सदुपयोग करना चाहिए और मादक पदार्थों के सेवन का बहिष्कार करना चाहिए। हमें प्लास्टिक के प्रयोग का बहिष्कार करना चाहिए और कपड़े या झूठ से बने खेलों का अधिकतम इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरके मित्तल एवं रजिस्ट्रार डा. जितेंद्र भारद्वाज एवं समाज कार्य विभाग के प्रमुख सुरेश मलिक के नेतृत्व में पूरे जिले में यह अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं विभिन्न संस्थाओं में जाकर इस अभियान को सफल बनाने का प्रयास कर रहे हैं। हमें भोजन को व्यर्थ होने से बचाने के लिए अपनी भोजन की थाली में इतना ही भोजन रखना चाहिए जितना हम खा सकें। हमें जल और वायु प्रदूषण को रोकथाम करने के लिए अपने स्तर पर कार्य करनी चाहिए। इस अवसर पर सीबीएलयू की एमएससी भौतिक के अंतिम वर्ष की छात्राएं कनिषा, तानिया सरदाना और प्रतिभा दहिया ने सभी को शपथ दिलवाई। इस अवसर पर सुशील शास्त्री, विकास वशिष्ठ, श्रुति और निशा शर्मा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी