एबीवीपी की जिला इकाइ का अभ्यास वर्ग आयोजित, जितेंद्र बने परिषद के नगर अध्यक्ष

विद्यार्थी परिषद दादरी इकाई का जिला अभ्यास वर्ग दादरी शहर की रासीवासिया धर्मशाला में आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 05:49 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 05:49 PM (IST)
एबीवीपी की जिला इकाइ का अभ्यास वर्ग आयोजित, जितेंद्र बने परिषद के नगर अध्यक्ष
एबीवीपी की जिला इकाइ का अभ्यास वर्ग आयोजित, जितेंद्र बने परिषद के नगर अध्यक्ष

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : विद्यार्थी परिषद दादरी इकाई का जिला अभ्यास वर्ग दादरी शहर की रासीवासिया धर्मशाला में आयोजित किया गया। जिसमें जिले के स्कूल और महाविद्यालय से 35 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक नौरंग सैनी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रांत और जिलास्तर पर अभ्यास वर्ग आयोजित किया जाता है। भिवानी विभाग से विभाग संगठन मंत्री मंदीप, विभाग संयोजक राहुल वर्मा और प्रांत विश्वविद्यालय संयोजक प्रविद्र सिंह का प्रवास रहा। कार्यक्रम में मंच संचालन साहिल नवांकुर ने किया। नियंत्रक की भूमिका जिला विद्यालय प्रमुख दीपक ने निभाई। जिसमें प्रथम सत्र में मां सरस्वती और विवेकानंद को पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया और जिला प्रमुख दिनेश शास्त्री ने वर्ग में छात्र और छात्राओं को विद्यार्थी परिषद का परिचय दिया। द्वितीय सत्र में प्रांत विश्वविद्यालय संयोजक प्रविद्र सिंह ने संबंधित कार्यों की रूपरेखा बनाई। तृतीय सत्र में विभाग संगठन मंत्री मंदीप द्वारा वर्ग में उपस्थित कार्यकर्ताओं को विद्यार्थी परिषद के इतिहास और विकास के बारे में बताया गया। चौथे सत्र में विभाग संयोजक राहुल वर्मा ने परिषद की कार्य पद्धति के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि कैसे विद्यार्थी परिषद 1949 में अपनी स्थापना के बाद से अब तक एक विशाल कार्यकर्ता संख्या के साथ लगातार छात्र और समाज हित में लगा हुआ है। पांचवां सत्र व्यावहारिक रखा गया। जिसमें छात्र छात्राओं को परिषद गीत, नारे, आंदोलन, इंटरनेट मीडिया के कार्यों की जानकारी दी गई। नगर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी वैश्य स्कूल के हिदी अध्यापक जितेंद्र गोयल को सौंपी गई। अर्चना को स्टूडेंट फार सेवा आयाम की जिला संयोजिका मनोनीत किया। सुशीला को स्टूडेंट फार डेवलपमेंट आयाम की नगर संयोजिका का दायित्व दिया गया। इस अवसर पर संदीप, अनिल, रितिक, जोंटी, प्रविद्र, पंकज, नवीन, रमन, सचिन, जतिन, राजू, अंकुश, विक्रम, मोहित, दिनकर, रविकांत, दीपांशु, सवीना, आरती, सीमा, साक्षी इत्यादि भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी