बिजली-पानी की समस्या को लेकर आप ने किया प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन

जागरण संवाददाता चरखी दादरी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को बिजली पानी की

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 11:33 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 11:33 PM (IST)
बिजली-पानी की समस्या को लेकर आप ने किया प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन
बिजली-पानी की समस्या को लेकर आप ने किया प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को बिजली, पानी की समस्या को लेकर दादरी शहर में प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम ज्ञापन भेजा। यह प्रदर्शन पार्टी के हरियाणा सह प्रभारी डा. सुशील गुप्ता के निर्देशानुसार किया गया। आप जिलाध्यक्ष रिपी फौगाट के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ताओं ने हरियाणा प्रदेश में दिल्ली की तर्ज पर 200 यूनिट निशुल्क बिजली, सीवरेज और पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने, बदहाल सड़कों की मरम्मत करवाने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने जिला उपायुक्त कार्यालय में अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।

पार्टी कार्यालय में हुए एकत्रित

शनिवार को सभी कार्यकर्ता दादरी स्थित पार्टी जिला मुख्यालय पर एकत्रित हुए। यहां जिलाध्यक्ष की अगुवाई में बैठक की गई। जिला उपाध्यक्ष राजन सांगवान व पूर्व पार्षद राजेश डाबला ने कहा कि सरकार समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है। कार्यकर्ताओं ने सरदार झाड़ू सिंह चौक, रोहतक चौक व मुख्य मार्गों पर रोष प्रदर्शन किया। रिपी फौगाट ने कहा कि हालात ये हैं कि दिल्ली अपने यहां के नागरिकों को हरियाणा से बिजली खरीद कर 200 यूनिट तक निशुल्क दे रही है जबकि हमारे यहां रोजाना जब चाहे बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर आम गरीब आदमी की कमर तोड़ी जाती है। इस अवसर पर रामखेल साहू, सत्यप्रकाश शर्मा, भूप सोनी पैंतावास, राजदीप सोलंकी, देवेंद्र सुरलिया, धोलिया बौंद, पवन रानीला, महेंद्र सिंह मेहड़ा, राजेश साहू, प्रवीन साहू, प्रवेश, नरेश, प्रताप मौड़ी, जयप्रकाश फौगाट, भगतराम इमलोटा, निरंजन डाबला, विपिन सिगल, जसमीन डोहकी, जगदेव भागेश्वरी, बिटू, अनूप सुरलिया, पवन मिस्त्री, अनिल छपार, सुरेश नरसिंहवास, कांता व सुनीता भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी