बाढड़ा में आप ने किया विरोध प्रदर्शन, दिल्ली की तर्ज पर बिजली आपूर्ति करने की मांग

जागरण संवाददाता चरखी दादरी आम आदमी पार्टी हरियाणा के सह प्रभारी एवं राज्यसभा सदस्य डा.

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 04:51 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 04:51 AM (IST)
बाढड़ा में आप ने किया विरोध प्रदर्शन, दिल्ली की तर्ज पर बिजली आपूर्ति करने की मांग
बाढड़ा में आप ने किया विरोध प्रदर्शन, दिल्ली की तर्ज पर बिजली आपूर्ति करने की मांग

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : आम आदमी पार्टी हरियाणा के सह प्रभारी एवं राज्यसभा सदस्य डा. सुशील गुप्ता के निर्देश अनुसार शनिवार को बाढड़ा हलके में आम आदमी पार्टी के हलका अध्यक्ष राकेश चांदवास के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रशासनिक अधिकारियों को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर किसानों को तुरंत ट्यूबवेल कनेक्शन देने एवं दिल्ली की तर्ज पर 200 यूनिट बिजली निशुल्क और 400 यूनिट तक आधा बिल तथा 24 घंटे बिजली की आपूर्ति हरियाणा को देने की मांग की। राकेश चांदवास ने कहा कि हरियाणा बिजली की कमी से जूझ रहा है। लेकिन मौजूदा गठबंधन सरकार बिजली की आपूर्ति करने में नाकाम साबित हो रही है। इसके अलावा गांवों के साथ-साथ शहरों के लोग भी लंबे-लंबे घंटों के कट से परेशान हो रहे हैं। गर्मी के मौसम में जब तापमान 40 डिग्री से भी ऊपर पहुंच रहा है, बरसाती मौसम होने के कारण उमस भी बढ़ रही है ऐसे समय में बिजली के ना आने से बड़ी दिक्कतें हो रही हैं। बिजली आपूर्ति सुचारू ना होने से उद्योग जगत के लोग भी परेशान हैं वहीं जिले के किसान भी अघोषित कटों की मार झेल रहे हैं। जिले के कई गांव में तो दो-दो दिन तक भी बिजली की आपूर्ति नहीं हो रही है। लेकिन सरकार इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है। एक तरफ तो हरियाणा सरकार यह कहती है कि बिजली का उत्पादन बढ़ा दिया है दूसरी ओर आपूर्ति में कमी की जा रही है। चांदवास ने कहा कि जब दिल्ली की सरकार केवल 7 वर्षों में अपने लोगों को 24 घंटे बिजली मुहैया करा सकती है तो हरियाणा सरकार यह क्यों नहीं कर पाई। इससे साफ जाहिर होता है कि प्रदेश की सरकार हर मोर्चे पर नाकाम है। इस अवसर पर व्यापार मंडल महासचिव दर्शन बेरला, इंजीनियर सुरेश नांदल, बलवीर जेवली, राजेंद्र सिगला, कप्तान सत्यवीर सिंह, एडवोकेट विकास श्योराण, पूर्व कर्मचारी नेता रामभगत श्योराण, पूर्व सरपंच अनिल राज सिंह, राजवीर सिंह, सुखबीर शर्मा, साहिल, विकास रामबास, भूप सिंह, प्रवीन वालिया, रामफल प्रजापति भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी