डाडम पहाड़ में अवैध खनन को लेकर आप ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता भिवानी डाडम पहाड़ में कंपनी द्वारा अवैध रूप से किया जा रहे खनन कार्यों के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 08:52 AM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 08:52 AM (IST)
डाडम पहाड़ में अवैध खनन को लेकर आप ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
डाडम पहाड़ में अवैध खनन को लेकर आप ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, भिवानी : डाडम पहाड़ में कंपनी द्वारा अवैध रूप से किया जा रहे खनन कार्यों के लिए 6 हजार पौधे काटे जाने का आरोप लगाते हुए आम आम आदमी पार्टी के तोशाम हलका अध्यक्ष जयपाल जागलान ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन में आरोप लगाया कि गांव डाडम के पहाड़ में 2015 में कंपनी ने खनन कार्य आरंभ किया था। यह कार्य 2017 तक किया। उसके बाद इस कंपनी ने सरल बिट की डाडम हिल माइनर के नजदीक तार बंदी करके लगभग 7.5 मीटर चौड़ाई में पौधारोपण किया। इस दौरान कंपनी ने लगभग 6 हजार पौधे लगाए। इसके बाद 25 फरवरी 2019 को पौधे लगाने के दो वर्ष बाद दूसरी कंपनी ने खनन कार्य आरंभ किया था। उसी स्थिति में पौधारोपण किया होता और पुराने पौधों की देखभाल की होती तो पहाड़ के चारों तरफ पेड़ पौधों की दीवार खड़ी होती। इससे वायु प्रदूषण का भी कंट्रोल होता और ध्वनि प्रदूषण का भी बचाव रहता। पौधों को नष्ट कर दिया गया। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला कोषाध्यक्ष धूपसिंह, जिला सलाहकार संगठन मंत्री करतार सिंह, हलका संयोजक जयपाल जागलान, उपाध्यक्ष हवासिंह यादव, सत्यवान श्योराण, आषिश उर्फ नीटू समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी