दिव्यांगों की सुविधा के लिए लघु सचिवालय परिसर में रखवाई व्हीलचेयर

जागरण संवाददाता चरखी दादरी दादरी लघु सचिवालय में हर रोज काफी तादाद में लोग अपना काम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 07:27 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 07:27 AM (IST)
दिव्यांगों की सुविधा के लिए लघु सचिवालय परिसर में रखवाई व्हीलचेयर
दिव्यांगों की सुविधा के लिए लघु सचिवालय परिसर में रखवाई व्हीलचेयर

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी लघु सचिवालय में हर रोज काफी तादाद में लोग अपना काम करवाने के लिए आते हैं वहीं कुछ दिव्यांगों को लघु सचिवालय में देखा गया तो यहां पर उनके लिए व्हील चेयर नहीं थी, इसे देखते हुए सीटीएम अमित मान ने लघु सचिवालय के गेट परिसर में दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर रेडक्रास सोसायटी द्वारा रखी गई हैं ताकि दिव्यांगों को अपना काम करवाने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए। सीटीएम अमित मान ने कहा कि लघु सचिवालय में हमारी कोशिश रहती है कि किसी को किसी प्रकार की कोई समस्या ना आए हर कोई अपना काम आसानी से बिना किसी समस्या के करवा कर जाएं। इसलिए यह व्हील चेयर उपलब्ध कराए गए। अब कोई भी दिव्यांग व्यक्ति कोर्ट परिसर में आएगा तो वह गेट से यह व्हील चेयर प्राप्त कर सकता है और अपना काम करवा कर वहीं पर खड़ा कर सकता है ताकि और आने वाले दिव्यांगों को भी यह सुविधा का लाभ मिले। इस अवसर पर निर्वाचन उप तहसीलदार राजेंद्र सिंह, रेडक्रास सचिव बलवान सिंह, विजय शर्मा, शेखर शर्मा, शंकरदयाल शर्मा, मा. रोहताश सिंह, अजय कुमार, संदीप इत्यादि भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी