चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में विशेष व्याख्यान का आयोजन

जागरण संवाददाता भिवानी चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के विकास एवं अध्ययन केंद्र सौजन्य से विश्वविद्याल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Mar 2021 09:32 AM (IST) Updated:Thu, 18 Mar 2021 09:32 AM (IST)
चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में विशेष व्याख्यान का आयोजन
चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में विशेष व्याख्यान का आयोजन

जागरण संवाददाता, भिवानी : चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के विकास एवं अध्ययन केंद्र सौजन्य से विश्वविद्यालय के सभा कक्ष में सामाजिक समरसता के दो स्तंभ राष्ट्र ऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी एवं बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसमें केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के प्रोफेसर बलवान गौतम ने बतौर मुख्यवक्ता शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलसचिव डा. जितेन्द्र भारद्वाज ने की। प्रो. बलवान ने कहा कि राष्ट्र ऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी ने मजदूर संघ किसान संघ और स्वदेशी जागरण मंच की स्थापना की। उन्होंने बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर के जीवन से प्रभावित होकर गरीब मजदूर किसान के साथ राष्ट्रहित एवं सामाजिक समरसता की अलख जगाई। उन्होंने कहा कि राष्ट्र ऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी ने किसान की स्थिति में सुधार एवं किसान विकास के लिए किसान संघ की स्थापना की। उन्होंने विकेंद्रीकरण और लघु उद्योगों को बढ़ावा देने और म•ादूरों के कल्याण के लिए मजदूर संघ तथा आत्मनिर्भरता एवं राष्ट्र विकास के लिए स्वदेशी जागरण मंच की स्थापना की। डा. जितेन्द्र ने कहा कि ऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी ने वंचित वर्गों के लिए काम किया। उन्होंने अपना पूरा जीवन मजदूरों और किसानों के समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में राष्ट्र ऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी विकास एवं अध्ययन केंद्र का गठन राष्ट्र ऋषि दत्तोपंत के आदर्शों और संदेश को जन-जन तक पहुंचाना तथा शिक्षा के माध्यम से स्थानीय सामाजिक समस्याओं का हल निकालना है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरके मित्तल की अगुवाई में विश्वविद्यालय बेहतर कार्य कर रहा और आने वाले समय में यह विश्वविद्यालय देश के प्रमुख विश्वविद्यालयों की पंक्ति में गिना जाएगा। विश्वविद्यालय के राष्ट्र ऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी विकास एवं अध्ययन केन्द्र के इंचार्ज डा. उत्पल कुमार ने सभी का धन्यवाद एवं स्वागत किया।

chat bot
आपका साथी